छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: 72.19% मतदान के साथ प्रदेशभर में मतदान संपन्न, देखिए जिलेवार आंकड़े…

रायपुर, 12 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए निकाय चुनाव में प्रदेशभर के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों में मतदान की अलग-अलग रफ्तार देखने को मिली। खासतौर पर रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, और अन्य प्रमुख शहरों में मतदान प्रतिशत ने चुनावी माहौल को और भी रोचक बना दिया।

प्रदेशभर में मतदान की स्थिति

प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत अलग-अलग रहा। रायपुर में 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बिलासपुर में 51.37 प्रतिशत और कोरबा में 64.04 प्रतिशत वोट डाले गए। रायगढ़ जिले में 69.68 प्रतिशत मतदान हुआ, तो सरगुजा में यह आंकड़ा 64.85 प्रतिशत तक पहुंचा। मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी क्षेत्र में 69.27 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं धमतरी में यह आंकड़ा 76 प्रतिशत के करीब रहा। दुर्ग में 68.08 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जबकि राजनांदगांव और बस्तर में क्रमश: 75.80 और 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

Nagriya Nikay Chunav Voting Percentage 2025: देखिए जिलेवार मतदान के आंकड़े…

नगरपालिकाओं में बढ़ी मतदान की सक्रियता

नगरपालिकाओं में मतदान का प्रतिशत और भी उत्साहजनक रहा। कोरिया जिले में 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि सबसे ज्यादा था। इसके बाद गरियाबंद में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ, जबकि सकती में 81.44 प्रतिशत, खैरागढ़-छुईखदान में 83.50 प्रतिशत, मोहल्ला मानपुर में 80.06 प्रतिशत और कांकेर में 81.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

Election Results 2025: इस प्रकार, छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है, जो राज्य के लोकतांत्रिक उत्साह को दर्शाता है। अब मतगणना 15 फरवरी को होगी, जब यह साफ होगा कि किसकी जीत हुई और कौन चुनावी मैदान से बाहर हो गया।

Also Read: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव एग्जिट पोल: जानिए 10 नगर निगमों का सबसे सटीक अनुमान, भाजपा या कांग्रेस किसके पक्ष में रुझान?

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button