छत्तीसगढ़

CG Naxal Operation: बीजापुर के जंगल में सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर: 20,000 जवानों ने 1000 नक्सलियों को घेरा, हिडमा और देवा भी घेरे में!

CG Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इन दिनों देश का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। तगड़ा वाला ऑपरेशन। इसमें करीब 20,000 सुरक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं और सामने हैं 1,000 से ज़्यादा नक्सली। खबर ये है कि इन नक्सलियों को जंगल में चारों ओर से घेर लिया गया है।

अब तक 5 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

अब तक की कार्रवाई में 5 नक्सली मारे जा चुके हैं। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों का दावा है कि ऑपरेशन अभी जारी है और आने वाले घंटों में और भी बड़े अपडेट आ सकते हैं।

एक साथ तीन राज्यों की फोर्स

ये जो अभियान चल रहा है, उसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, तेलंगाना और महाराष्ट्र की सुरक्षाबल भी शामिल हैं। पिछले 48 घंटे से बीजापुर के जंगलों में ये फोर्स तैनात है। पूरा इलाका सील कर दिया गया है।

हिडमा और देवा भी घेरे में?

अब असली चीज़ सुनिए। जो खुफिया इनपुट सामने आए हैं, उनके मुताबिक मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर ‘हिडमा’ और बटालियन चीफ ‘देवा’ भी इस घेरे में हैं। यानी नक्सलियों के टॉप लीडर्स।

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बना है अड्डा

ये पूरा ऑपरेशन छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मौजूद कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में चल रहा है। ये वही इलाका है, जहां नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 का बेस कैंप है। पहाड़ों और घने जंगलों से घिरे इस इलाके को चारों ओर से ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि कोई भाग न सके।

नक्सलियों ने खुद कहा था, “यहां मत आना”

कुछ दिन पहले नक्सलियों ने खुद एक प्रेस नोट जारी किया था। उसमें उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि जंगल और पहाड़ियों में न आएं। बताया गया कि इलाके में भारी संख्या में IED (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज़) बिछाए गए हैं, जो किसी की भी जान ले सकते हैं।

नक्सलवाद पर सरकार का रुख सख्त

गृह मंत्री अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

क्या होने वाला है आगे?

सवाल बड़ा है – क्या इस बार नक्सलियों का सबसे बड़ा गढ़ टूटेगा? क्या हिडमा पकड़ा जाएगा?
जवाब आने वाले वक्त में मिलेगा। हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

Also Read: राजधानी एक्सप्रेस के जरिए रायपुर लौटेंगे छत्तीसगढ़ के पर्यटक, पहलगाम आतंकी हमले पर जानिए कौन-कौन कश्मीर में फंसे थे…देखें लिस्ट

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button