CG PM Awas Yojana: गरीबों के लिए बनेंगे 11 लाख से ज्यादा घर, 3 लाख नए आवास को मंजूरी
CG PM Awas Yojana: गरीबों के लिए बनेंगे 11 लाख से ज्यादा घर, 3 लाख नए आवास को मंजूरी
रायपुर। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त आवासों की मंजूरी दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस बड़े फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
2024-25 में कुल लक्ष्य 11.65 लाख आवास
शिवराज सिंह ने बताया कि इस अतिरिक्त मंजूरी के साथ अब वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ के लिए कुल 11 लाख 65 हजार 315 आवासों का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यह मंजूरी छत्तीसगढ़ के उन परिवारों को लाभान्वित करेगी, जिनके पास खुद का घर नहीं है।
ग्रामीण भारत के लिए बड़ा कदम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जो 1 अप्रैल 2016 से शुरू हुई, का उद्देश्य सभी के लिए पक्के और सुविधाजनक घर उपलब्ध कराना है। शिवराज सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 2024 को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में मार्च 2029 तक दो करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण आवासों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है।
छत्तीसगढ़ के लिए आवास लक्ष्य का विस्तार
- 2018 सर्वेक्षण सूची के आधार पर पहले छत्तीसगढ़ को 8 लाख 61 हजार 931 घरों का लक्ष्य दिया गया था।
- अब 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त घरों का लक्ष्य आवंटित हुआ है।
सामाजिक न्याय और समग्र विकास का प्रयास
यह मंजूरी न केवल छत्तीसगढ़ में आवासहीनों की समस्या का समाधान करेगी बल्कि राज्य में समग्र विकास को भी प्रोत्साहित करेगी। केंद्र सरकार का यह कदम ग्रामीण भारत में “सभी के लिए आवास” की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
इस योजना से लाखों गरीब परिवारों को अपने सपनों का घर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़ा मौका है, जिससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में स्थायी और पक्के घरों का सपना साकार हो सकेगा।
Also Read: CGVYAPAM की 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, 32 से अधिक परीक्षाएं लेगा व्यापम