छत्तीसगढ़

CG आज की बड़ी खबरें: डिप्टी CM अरुण साव का रोड शो, लीजेंड क्रिकेट लीग में राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मुकाबला

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रायगढ़ और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। उनका पहला कार्यक्रम रायगढ़ जिले के खरसिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होना है। वे सुबह 9:00 बजे रायपुर स्थित अपने सरकारी निवास से रवाना होंगे। खरसिया में दोपहर 1:00 बजे वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इसके बाद, उप मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे खरसिया से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे बिलासपुर के तिफरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में शाम 4:00 बजे रोड शो और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे आम जनता और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

लीजेंड क्रिकेट लीग में आज राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मैच

लीजेंड क्रिकेट लीग का आगाज कल रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ। आज इस लीग में राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

राजस्थान किंग्स की टीम में शामिल खिलाड़ी: अंकित राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, ड्वेन ब्रावो, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दौलत जादरान और मनप्रीत गोनी।

दुबई जायंट्स की टीम में शामिल खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, केविन ओ’ब्रायन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, क्रिस्टोफर मपोफू, ल्यूक फ्लेचर, ब्रेंडन टेलर, राहुल यादव, रिचर्ड लेवी और केनार लुईस।

आज का मैच दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगा, जिसमें दोनों टीमें अपनी ताकत और रणनीति का पूरा प्रदर्शन करेंगी।

Also Read: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: सरपंच एवं पंच प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन, जानिए क्या मिला चुनाव चिन्ह

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button