CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की आज की 10 बड़ी खबरें विजय शर्मा का झीरम घाटी से गुजरना, सियासत गरम, आंदोलनों में उबाल और तीरंदाजी अकादमी की सौगात,…समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…  

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

मुख्यमंत्री साय का रायपुर दौरा, खादी बोर्ड के नए अध्यक्ष को दिलाई जाएगी शपथ

CG CM Tour Program: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर प्रवास पर रहेंगे। शाम 4 बजे वे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष राकेश पांडेय को शपथ दिलाएंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के ग्रामोद्योग को नई दिशा देने की कोशिश माना जा रहा है।

अंबेडकर जयंती पर बीजेपी का खास कार्यक्रम

BJP Special Program CG: आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है, और इसी मौके पर बीजेपी प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही है। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस आयोजन में संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री रामेश्वर जायसवाल की मौजूदगी रहेगी। साथ ही, एकात्म परिसर में सांसद और विधायक बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी किया जाएगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का सीएम को पत्र, अव्यवस्थाओं पर जताई चिंता

Chhattisgarh Police Recruitment: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर प्रदेश की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था की बिगड़ती हालत और बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है। उन्होंने रिक्त पड़े 796 पुलिस पदों पर शीघ्र भर्ती की मांग भी की है।

दुर्ग में मासूम के साथ दरिंदगी के खिलाफ आक्रोश रैली

Durg Child Crime: दुर्ग जिले की एक मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के विरोध में आज राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक से बजरंग दल द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

‘सोहाई’ आर्ट एग्जीबिशन से सजेगी राजधानी की शाम

Sohai Art Exhibition: राजधानी रायपुर में आज से छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा आयोजित विजुअल आर्ट एक्जीबिशन ‘सोहाई’ का आयोजन किया गया है। यह एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक महंत घासीदास स्मारक की आर्ट गैलरी में चलेगा।

इनडोर स्टेडियम में हुआ सामूहिक आदर्श विवाह

Samuhik Vivah CG: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आज राजधानी के इनडोर स्टेडियम में सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। इस सामाजिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर-वधू ने सात फेरे लिए।

बिलासपुर में धर्मांतरण का नया मामला, दो हिरासत में

Bilaspur Religious Conversion: बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित साईं भूमि परिसर में धर्मांतरण की गतिविधियों की खबर सामने आई है। पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

विजय शर्मा का झीरम घाटी से गुजरना, नक्सलवाद पर बड़ा संदेश

Vijay Sharma Sukma Tour: गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सुकमा से रायपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। खास बात यह रही कि उनका काफिला झीरम घाटी से गुजरा, जिसे राज्य में नक्सली हमलों का गढ़ माना जाता रहा है। विजय शर्मा के इस कदम को नक्सलवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक संदेश माना जा रहा है।

संविदा महिला कर्मचारियों के लिए राहत, मातृत्व अवकाश पर वेतन का हाईकोर्ट का फैसला

CG Contractual Employees Rights: बिलासपुर हाईकोर्ट ने संविदा महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन देने का आदेश दिया है। यह मामला जिला अस्पताल कबीरधाम की स्टाफ नर्स राखी वर्मा से जुड़ा है, जिन्हें बेटी के जन्म के बाद भी वेतन नहीं मिला था। कोर्ट ने इसे महिला अधिकारों और नवजात की गरिमा से जुड़ा मामला मानते हुए राज्य सरकार को फटकार लगाई।

ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Kondagaon Fire Accident: कोंडागांव के रायपुर नाका स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और शोरूम के कई ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

नवा रायपुर में खुलेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी

National Archery Academy CG: छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर अटल नगर में एक अत्याधुनिक राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी खोलने जा रही है। इसके लिए 10.03 एकड़ भूमि चिन्हित कर दी गई है। ये प्रोजेक्ट 90 साल की लीज पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग को सौंपा जाएगा।

धरना स्थल पर शिक्षिका को बिच्छू ने काटा, हालत गंभीर

Teacher Scorpion Bite Raipur: नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर बीती रात बर्खास्त शिक्षिका प्रिया मंडावी को बिच्छू ने काट लिया। वे धरने के दौरान बैस भवन में विश्राम कर रही थीं। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Also Read: छत्तीसगढ़ के 36 प्रमुख पर्यटन स्थल: प्रकृति, संस्कृति और इतिहास का संगम: 36 Major Tourist Places in Chhattisgarh

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button