CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, पहलगाम हमले में रायपुर के कारोबारी की मौत, UPSC में प्रदेश के होनहारों की चमक, लू से मजदूर की जान गई, तेंदुए से भिड़े दादा, धर्मांतरण पर बवाल, खून से लिखा इंसाफ का खत समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के बिजनेसमैन की मौत, प्रदेश में शोक की लहर

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। वो हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही ये खबर रायपुर पहुंची, पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।

UPSC Result 2024: छत्तीसगढ़ के इन होनहारों ने दिखाया दम

UPSC Civil Services Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है और छत्तीसगढ़ के कई अभ्यर्थियों ने इसमें बाजी मारी है।

  • बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने 65वीं रैंक हासिल की है।
  • मुंगेली के अर्पण चोपड़ा को 313वां स्थान मिला है।
  • बस्तर की मानसी जैन को 444वीं,
  • अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं,
  • और शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली है।

मजदूरी के लिए तेलंगाना गए युवक की लू लगने से मौत

Heatstroke Death Telangana: बीजापुर सीमा से लगे तेलंगाना के मुलुगु जिले में मजदूरी करने गए छत्तीसगढ़ के युवक की लू लगने से मौत हो गई। युवक मिर्ची तोड़ने के काम में लगा था, तभी तेज गर्मी की चपेट में आ गया। ये घटना वेंकटापुरम मंडल के वीरभद्रवरम गांव की है।

धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, चर्च ढहाने की बात पर बवाल

Religious Conversion CG: धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत फिर गरमा गई है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में बने चर्चों को ढहा देना चाहिए। इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया।

तेंदुए के जबड़े से पोते को छुड़ाया, दादा ने दिखाई बहादुरी

Panther Attack: गरियाबंद जिले के कोठीगांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दादा ने अपने चार साल के पोते को तेंदुए के मुंह से छुड़ाकर बहादुरी की मिसाल पेश की। तेंदुआ बच्चे को घसीट रहा था, तभी दादा भिड़ गए। बच्चे को हल्की चोट आई है और उसका इलाज छुरा के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप: युवाओं के लिए सुनहरा मौका

CG Governance Fellowship: छत्तीसगढ़ सरकार ने “मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप” की शुरुआत की है। 23 अप्रैल से 11 मई तक इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत युवा पब्लिक पॉलिसी और गवर्नेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकेंगे। इसमें आईआईएम रायपुर का साथ मिलेगा और चयन कैट स्कोर के आधार पर होगा। उम्र सीमा 35 वर्ष और योग्यता स्नातक रखी गई है।

खून से लिखा खत, 70 साल की दलित महिला की राष्ट्रपति से गुहार

Dalit Woman Writes in Blood: गरियाबंद की ओम बाई बघेल ने न्याय की आस में राष्ट्रपति को अपने खून से चिट्ठी लिखी है। उनका आरोप है कि उनकी पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जा कर लिया गया और पूर्वजों की समाधि को भी तोड़ दिया गया। टीबी से जूझ रही ओम बाई ने प्रशासन से बार-बार मदद मांगी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने ये अनोखा कदम उठाया।

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में MRI जांच की सुविधा शुरू

MRI test facility: 23 अप्रैल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर एमआरआई मशीन का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। डेढ़ टेस्ला की इस मशीन की लागत 14 करोड़ रुपये है। इसके शुरू होने से अब सरगुजा समेत यूपी और झारखंड से आने वाले मरीजों को MRI के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

सुशासन तिहार में महिला समूहों को मिली 60-60 हजार की सहायता

good governance tihar: सुशासन तिहार के माध्यम से आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण करते हुए बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्राम तेलसरा की महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका गतिविधियों के लिए सामुदायिक निवेश कोष के तहत 60-60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस सहायता से महिला समूह अब बर्तन बैंक, टेंट व्यवसाय और दोना-पत्तल निर्माण जैसी गतिविधियों की शुरुआत करेंगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बिहान योजना के तहत दी गई इस सहायता से महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल रही है। ग्राम तेलसरा की संतोषी माता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सूर्यवंशी ने बताया कि वे इस राशि का उपयोग समूह के टेंट व्यवसाय को आगे बढ़ाने में करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले गांव में सार्वजनिक आयोजनों के लिए बर्तन और टेंट की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब गांव में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। मिनी माता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ममता सूर्यवंशी ने बताया कि समूह द्वारा गांव में बर्तन बैंक की स्थापना की जाएगी ताकि गांव में होने वाले छोटे-बड़े आयोजनों में बर्तनों की आवश्यकता स्थानीय स्तर पर ही पूरी की जा सके। इससे न केवल लोगों को सुविधा होगी बल्कि महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हुआ अमल : 11 हजार से अधिक हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और इसकी गहन निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हैंडपंपों की मरम्मत के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों के तहत तेजी से कार्य हुए हैं और अब तक 86 मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से 11,238 हैंडपंपों की मरम्मत पूरी की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहाँ भी पेयजल से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहाँ तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की गहन समीक्षा बैठक ली और प्रदेश में पेयजल की उपलब्धता, भूजल स्तर, जल जीवन मिशन की प्रगति और जल संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने सरगुजा में पीएचई विभाग का मुख्य अभियंता परिक्षेत्रीय कार्यालय खोलने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने “सुशासन तिहार” के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

Also Read: Anurag Kashyap Controversy: रायपुर में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर FIR: CG के सांसद बोले – भारत में रहना है तो देश के साथ चलना होगा– अनुराग की फिल्म ‘फुले’ पर विवाद गहराया

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button