CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, दिनेश मीरानिया का आज रायपुर में अंतिम संस्कार, गांवों में डिजिटल सुविधा शुरू, 50 हजार लोग करेंगे रक्तदान, अनुज शर्मा की फिल्म हिट, देश का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के दिनेश मीरानिया का आज रायपुर में अंतिम संस्कार

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मीरानिया का आज रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिनेश की हत्या उसी दिन हुई जब वह अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे। पत्नी, बेटा और बेटी के साथ बैसरन घाटी में जश्न चल ही रहा था कि आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।

सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी के कई नेता, विधायक और मंत्री उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे। बुधवार शाम जब पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचा, तो एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने जुटे।

1460 ग्राम पंचायतों में आज से डिजिटल सुविधाएं

Digital Panchayat: छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है. 1460 ग्राम पंचायतों में आज से डिजिटल सुविधाएं मिलने जा रही है. प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड के 10- 10 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत होने से ग्रामीण गांव में ही लेन-देन कर सकेंगे. इसके लिए सेवा प्रदाता और सरपंचों के बीच MOU हुआ है. अब ग्रामीण गांव में ही ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य डिजिटल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में लू का यलो अलर्ट

Heat Yellow Alert: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है. 3 दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पारा 42 से 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को बिलासपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां दिन का पारा 43.8 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने लोगों को तेज धूप से बचाव के साथ ही घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

कांग्रेस की संविधान बचाओ आंदोलन, भिलाई में होगी बड़ी सभा

Congress Protest: भिलाई के कोसा नाला स्थित बौद्ध विहार परिसर मैदान में 25 अप्रैल को कांग्रेस की संविधान बचाओ आंदोलन में विशाल रैली और जन आम सभा होगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, भिलाई के मेयर नीरज पाल आदि ने संविधान बचाओ कार्यक्रम की रुपरेखा और स्थल निरीक्षण कर अंतिम निर्णय लिया.

500 स्थानों पर आज 50 हजार लोग करेंगे रक्तदान

Blood Donation Camp: संत निरंकारी मिशन आज मानव एकता दिवस मनाने जा रहा. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महासती वार्ड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में होगा. इस अवसर पर देशभर की सभी शाखाओं में श्रद्धालु भक्त बाबा गुरबचन सिंह और चाचा प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज जोन नंबर 22ए गुरबक्श सिंह कालरा और भाटापारा ब्रांच के मुखी ने बताया कि इस दिन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में करीब 50 हजार रक्तदाता रक्तदान करेंगे. यह सेवा मानवता के लिए निःस्वार्थ भाव से की जाएगी. भाटापारा के सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रायपुर मेकाहारा के डॉक्टर और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की टीम रक्त संग्रह करेगी.

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग

CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई उनकी फिल्म सुहाग को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा. सिनेमा थियेटर रोज हॉउसफुल चल रहा है. वहीं सुपरस्टार अनुज शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा हॉल पहुंचकर दर्शकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं. दर्शकों को काफी समय से अपने सुपरस्टार का फिल्म देखने का इंतजार था. लगभग 3 साल बाद पद्मश्री अनुज शर्मा की फिल्म आई है. सुहाग एक पारिवारिक फिल्म है इसलिए दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मजा ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ बना निवेश का हॉटस्पॉट, 1245 करोड़ का स्टील प्लांट आने वाला है

Investment in CG: मुंबई में निवेशकों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा एलान किया। ग्रीनटेक सोल्युशंस नाम की कंपनी राज्य में 1245 करोड़ रुपये का स्टील प्लांट लगाएगी। इससे 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

वहीं, औरिया ग्रुप, शाल्बी हॉस्पिटल, आईएनबीडी टेक्स जैसी कई कंपनियां हॉस्पिटैलिटी, स्वास्थ्य और वस्त्र उद्योग में निवेश को तैयार हैं।

राजिम में किसान धरने पर, सिंचाई विभाग के SDO को बंधक बनाया

Farmer Protest Rajim: राजिम के फिंगेश्वर क्षेत्र में किसान पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। ग्राम बेलर में सिंचाई विभाग के सामने 5 घंटे से ज्यादा वक्त से आंदोलन जारी है। गुस्साए किसानों ने विभाग के SDO को बंधक बना लिया। आरोप है कि नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से उनकी रबी फसल बर्बाद हो रही है।

नाबालिग छात्रा से हैवानियत करने वाले शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई

Minor Girl Case: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत किशोर दिनकर नामक शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है। इस घटना ने इलाके में गुस्से की लहर पैदा कर दी है।

देश का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू, बस्तर में तैनात 5000 जवान

Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। DRG, STF, CRPF, कोबरा, C60 कमांडो और ग्रेहाउंड्स की संयुक्त टीम बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों को घेरे हुए है। मुठभेड़ कांकेर पुजारी और गलगम पहाड़ियों के बीच जारी है। ऑपरेशन में वायुसेना की भी मदद ली जा रही है।

Also Read: CG Sushasan Tihar: सुशासन तिहार का असर, आवेदनों पर कार्रवाई शुरू…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button