रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में CBI ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने शनिवार को पूर्व PSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रायपुर कोर्ट के JMFC कोर्ट में पेश किया गया था। पूछताछ के लिए सोमवार तक CBI ने रिमांड मांगी है।
बता दें कि CGPSC ने 19 अलग-अलग विभागों के 210 पदों के लिए 2021 में भर्ती विज्ञापन जारी किया था। 2022 में आयोग ने परीक्षा पूरी की थी। 210 पदों में आयोग ने 625 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया था। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग ने अंतरिम सूची जारी की, तो अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है।
गौरतलब है कि इसी मामले को लेकर बीतें दिनों PSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया गया था।छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। बीते दिनों सीबीआई ने 2020 और 2021 के डिप्टी कलेक्टर-डीएसपी की भर्ती परीक्षा में चयनित विवादित उम्मीदवारों के दस्तावेज और अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेने वाले पैनल सदस्यों की रिपोर्ट ली थी।