CGPSC Scam: करोड़ों में किया पेपर लीक, टामन सिंह ने रिश्तेदारों को पहले ही दे दिया था पेपर
रायपुर: CGPSC Scam Latest News: छत्तीसगढ़ में हुई CGPSC गड़बड़ी मामले की चार्जशीट से कई अहम खुलासे हुए हैं। सीबीआई द्वारा पेश की गई चार्जशीट में सीजीपीएससी के 7 कर्मचारियों और 41 गवाहों के बयान शामिल हैं, लेकिन 5 ऐसे लोग जिनके बयान अब तक दर्ज नहीं किए जा सके, मामले में जांचकर्ता या लीक से जुड़े हो सकते हैं।
चार्जशीट के अनुसार, जुलाई 2020 में प्रश्न पत्र लीक को लेकर सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर ने मे. एकेडी प्रिंटर्स के अरुण कुमार द्विवेदी के साथ मिलकर 17 अगस्त 2020 को एक अनुबंध किया, जिसके तहत दो प्रश्न पत्र सेट किए गए थे। इसके बाद, 2022 में इन प्रश्न-पत्रों को लीक कर दिया गया।
सीबीआई जांच में यह भी खुलासा हुआ कि टामन सिंह ने अपने भतीजों नितेश और साहिल को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया, जिनसे प्रश्न पत्र लीक होने की पूरी साजिश को अंजाम दिया गया।
यह मामला छत्तीसगढ़ के लोकसेवा आयोग की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा कर रहा है, और सीबीआई जांच में कई और राज खुलने की संभावना है।
Also Read: CG ADEO Vacancy 2025 Notification Out: छग सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती की पूरी जानकारी