छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET) 2024: सफलता की ओर पहला कदम
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (SET) रविवार को आयोजित की गई। इस बार 19 विषयों के लिए सेट परीक्षा हुई। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लेकिन करीब 60 फीसदी स्टूडेंट्स ही परीक्षा में शामिल हुए।
पिछली बार 2019 में सेट परीक्षा हुई थी। रविवार को प्रदेश के आठ जिला मुख्यालयों में अलग-अलग दो पालियों में परीक्षा हुई।
2 पालियों में हुई CGSET की परीक्षा।
छग में पहला विवि कौन सा? पूछा सवाल
परीक्षा में छत्तीसगढ़ का सबसे पहला विश्वविद्यालय कौन सा इस बारे में सवाल पूछा गया, साथ ही 1857 में देश के पहले विवि को लेकर भी परीक्षा में सवाल पूछे गए। एक शिक्षक के लिए शिक्षार्थी के किस तरह के भाव शिक्षण कामों में मदद करते हैं, ये सवाल भी आज की परीक्षा में पूछा गया।
CGSET परीक्षा रविवार को आयोजित हुई।
1 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
रविवार को हुई परीक्षा के लिए 1 लाख 65 हजार आवेदन आए थे, लेकिन परीक्षा में लगभग 60% उपस्थिति रही। यानी की लगभग 1 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। पिछली बार 2019 में सेट परीक्षा हुई थी, तब 56,712 आवेदन मिले थे। परीक्षा में 43,256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
रविवार को CGSET परीक्षा आयोजित हुई।
300 नंबर की होगी परीक्षा
SET परीक्षा में दो पेपर है। पेपर-1 में सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है, जबकि दूसरा पेपर के लिए कुल 300 नंबर निर्धारित हैं। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। यानी सवालों के जवाब गलत देने पर भी नंबर नहीं कटेंगे। पेपर-1 में 50 प्रश्न थे, सभी के लिए दो-दो अंक निर्धारित थे। इसी तरह पेपर-2 में 100 सवाल पूछे गए। यह भी दो-दो अंक के थे।
4 बार हुई है यह परीक्षा
प्रदेश में व्यापम की ओर से अब तक चार बार 2013, 2017, 2018, 2019 में यह परीक्षा हो चुकी है। नए सब्जेक्ट जुड़ने के बाद 2024 में यह परीक्षा साल में दो बार होगी। सेट 19 विषयों के लिए हो रही है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषय शामिल हैं।