छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट!
अधिक के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। बता दें, कि छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव हो गई है, जिसके चलते मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी संभागों में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश होगी। वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है।
बारिश नहीं होने से बढ़ रहा तापमान
छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा नहीं होने से तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं। बीते दिन प्रदेश का रायगढ़ जिला सबसे गर्म रहा। जहां का तापमान 36.6 डिग्री पहुंच गया है। वहीं रायपुर में 33 डिग्री, जांजगीर जिले में 36.6, बलौदाबाजार में 33.9, बिलासपुर में 33.2, और मुंगेली में 33.5 डिग्री तापमान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। बारिश नहीं होने से रात के (CG Weather Alert) तापमान में भी असर देखने को मिल रहे हैं।