रायपुर, 16 दिसंबर 2024।
छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जहां भाजपा विधायक रिकेश सेन ने सवाल उठाया कि शिक्षकों की भर्ती की घोषणा के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
क्या कहा गया विधानसभा में?
विधानसभा में विधायक ने सरकार को याद दिलाया कि बजट सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने 33 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल किया कि आखिर इन पदों पर भर्तियां कब तक पूरी की जाएंगी।
मुख्यमंत्री का जवाब
मुख्यमंत्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “शिक्षकों की भर्ती की घोषणा विधानसभा में की गई थी, लेकिन फिलहाल इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा तय करना संभव नहीं है।” इस जवाब से जाहिर होता है कि भर्ती प्रक्रिया अभी भी अटकी हुई है और युवाओं को इंतजार करना होगा।