छत्तीसगढ़
Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, पहले दिन की कार्यवाही देखें – CHHATTISGARH ASSEMBLY SESSION

रायपुर: CHHATTISGARH ASSEMBLY SESSION 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन शुरू होने के बाद सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है. इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन पेश करेंगे. इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 सवाल लगाए हैं. इन सवालों में 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं. 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. 4 और 5 मार्च को बजट के आय व्यय पर सामान्य चर्चा होगी.
Also Read: राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में छत्तीसगढ़ देश में नंबर 2 पर