छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पहले बारदाना लाओ, फिर होगी धान की खरीदी; जानें क्या है मुख्य वजह

जिले के 166 सेवा सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी जारी है। किसानों से इस बार बार भी 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 9 लाख 62 हजार 910 मैट्रिक टन धान की खरीदी होगी। अधिकतर खरीदी केंद्रों में पुराने बारदाने की कमी हो रही है।

 कई जगह सोमवार को जो किसान धान लेकर मंडियों में पहुंचे है। उन किसानों से 50 प्रतिशत बारदाना मंगाया जा रहा है। केंद्रों में बारदाना की कमी देखी जा रही  है। इसको लेकर जिला बलौदा बाजार  के आधा दर्जन से अधिक समितियां में जाकर देखा वहां प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुराने बारदाना की कमी के चलते हम किसानों से 50 फीसदी बारदाना लाने को कह रहे हैं। तभी खरीदी हो पाएगी। 

Dakshinkosal Whatsapp

इसकी समस्या की मुख्य वजह यह है कि मिलर की हड़ताल के चलते कस्टम मिलिंग में जो धान गया है। वहां से बारदाना वापस सोसाइटी में अभी तक नहीं पहुंचा है। वहीं धान खरीदने के लिए 50-50 का रेशों रखा गया है। मतलब 50 फीसदी नए बारदाने में खरीदी होगी और 50 फीसदी पुराने में होगी।

इस हफ्ते जिन-जिन किसानों का टोकन काटा है। वह किसान आनन-फानन में बाजार से 30 से 35 रुपये की दर से बारदाना खरीद रहे हैं। इसका असर उनके आर्थिक स्थिति पर भी पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अभी धान खरीदी की शुरुआत से ही सरकार के पास बारदाना की किल्लत हो गई है। अभी पूरे दो माह तक धान खरीदी चलेगी। अगर ऐसा ही रहा तो बाजार में बारदाना की किल्लत होगी।कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। 20 रुपये का पुराना बारदाना 30 से 35 रुपये में बिकना शुरू हो गया है।

Also Read: सुकमा में नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी जवान घायल, इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button