छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Investor Meet in Mumbai: छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट: छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर सीएम साय मुंबई के निवेशकों से करेंगे संवाद

रायपुर।Chhattisgarh Investor Meet in Mumbai: छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 जनवरी 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाली “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर मीट” कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई रवाना होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में उद्योग और निवेश को आकर्षित करना है। मुख्यमंत्री साय, जो शाम 5:30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, इस अवसर पर कई प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के नए अवसरों को लेकर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में भी एक इन्वेस्टर मीट में भाग ले चुके हैं, जहां उन्होंने देशभर के प्रमुख उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने का आमंत्रण दिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी, जिसे निवेशकों के लिए बेहद अनुकूल बताया गया। इस पहल से राज्य को बड़ी उम्मीदें हैं, और कार्यक्रम के दौरान 15,184 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए थे।

मुंबई में होने वाली इन्वेस्टर मीट छत्तीसगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, क्योंकि इससे राज्य में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।

Also Read: CG PM Awas Yojana: गरीबों के लिए बनेंगे 11 लाख से ज्यादा घर, 3 लाख नए आवास को मंजूरी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button