छत्तीसगढ़दुर्घटना

Chhattisgarh: बांध में डुबने से मां-बेटी की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला…

सरगुजा: सरगुजा में बांध में डुबने से मां-बेटी की मौत हो गई। 18 साल की बेटी जब बांध में डूब रही थी तब मां से रहा नहीं गया। वे भी गहरे पानी में कूद गई। दोनों को तैरना नहीं आता था। दोनों की डुबने से मौत हो गई है। घंटो मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मां-बेटी के शव को बांध से निकालने में सफलता पाई है। घटना बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम पुटसु की है। यहां बने बांध का उपयोग निस्तारी के लिए करते हैं।

Dakshinkosal Whatsapp

सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र के ग्राम पुटसू में बस्ती से दूर वन विभाग ने बांध का निर्माण कराया है। पुटसू गांव के मोहन यादव की बेटी सरिता यादव (18) गुरुवार को कपड़ा धोने बांध गई थी। पैर फिसलने के कारण वह बांध में गिर गई। देखते ही देखते वह गहरे पानी में जाने लगी। बेटी को बांध में डूबता देख मां उर्मिला यादव (42) भी पानी में छलांग लगा दी।

दोनों गहरे पानी में समा गए। सूचना मिलने पर पुलिस व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने बांध से मां – बेटी को निकालने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने बलरामपुर से नगरसेना के गोताखोरों की टीम बुलाई। टीम ने मोटर बोट और लाइफ जैकेट के माध्यम से मां – बेटी की तलाश शुरू की। कई घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद जब मां – बेटी के शव को बांध से निकाला गया। बांध में 15 फीट पानी भरा हुआ है। पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव को सौंप दिया है।

Also Read: Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : करंट लगने से शिक्षक की मौत, कार्यक्रम स्थगित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button