छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस का भव्य आयोजन राजधानी में
रायपुर।
छत्तीसगढ़ी भाषा के सम्मान और उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इस बार राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ी राजभाषा स्थापना दिवस पर एक बड़े आयोजन की तैयारी हो रही है। यह कार्यक्रम एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के तत्वावधान में आयोजित होगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
कार्यक्रम की खास बातें
- छत्तीसगढ़ी भाषा पर विचार-विमर्श:
छत्तीसगढ़ी भाषा को एक पूर्ण और सशक्त भाषाई स्वरूप देने के लिए विशेषज्ञों और वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। - लोक संगीत प्रस्तुति:
प्रसिद्ध लोक कलाकार सुनील तिवारी अपनी विशेष प्रस्तुति से माहौल को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग देंगे। - संपूर्ण छत्तीसगढ़ी माहौल:
कार्ड से लेकर मंच, बैनर और पोस्टर सबकुछ छत्तीसगढ़ी में तैयार किया गया है।
अतिथियों की सूची
इस विशेष आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी:
- मुख्य अतिथि:
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। - अध्यक्षता:
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह। - खास मेहमान:
- रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल।
- केंद्रीय मंत्री तोखन साहू।
- विधायक अनुज शर्मा।
- समाजसेवी गुरु खुशवंत साहेब।
Also Read: Aaru Sahu: छत्तीसगढ़ की उभरती लोक गायिका का प्रेरणादायक सफर