भक्त माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की बड़ी मांग पूरी, मुख्यमंत्री साय ने किया डाक टिकट का विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई। भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माता कर्मा पर एक विशेष डाक टिकट का विमोचन किया। यह कदम साहू समाज के लिए एक गर्व का पल बन गया, क्योंकि समाज ने इस सम्मान की लंबे समय से इच्छा जताई थी।
इस खास अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन त्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, शहर जिला साहू संघ रायपुर और संत माता कर्मा आश्रम समिति के संयुक्त तत्वावधान में संतोषी नगर स्थित कर्माधाम में हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा, “भक्त माता कर्मा का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ को सदा मिलता रहे। उनके इस आशीर्वाद से साहू समाज का स्नेह हमेशा बना रहे। आज माता कर्मा पर डाक टिकट जारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साहू समाज की लंबी संघर्ष की परिणति है।”
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा का सामाजिक योगदान अतुलनीय है। उन्होंने बताया कि यह डाक टिकट जारी करना समाज के लिए बहुत बड़ी बात है और यह महज 10 दिनों के भीतर संभव हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह बरसों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है।”
कार्यक्रम के दौरान साहू समाज ने मुख्यमंत्री से नवा रायपुर में जमीन आबंटन की मांग की और भू-भाटक की राशि में कमी करने का आग्रह भी किया। इस आयोजन में सामूहिक विवाह समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें 51 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।
यह कार्यक्रम साहू समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि उनके संघर्ष और मेहनत का फल उन्हें अब मिला है।
Also Read:चैत्र नवरात्रि 2025: 9 नहीं, 8 दिन की होगी नवरात्रि, जानें तारीख, कलश स्थापना मुहूर्त और कैलेंडर