राजिम कुंभ 2025 समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर: Rajim Kumbh 2025: राजिम कुंभ 2025 का समापन समारोह मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में शिरकत की और श्रद्धालुओं के साथ कुंभ की अनूठी धारा का हिस्सा बने।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और शाही स्नान
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से एक दिन पहले, यानी मंगलवार को राजिम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग पर्व स्नान के लिए राजिम पहुंचने लगे थे और रात होते-होते यह भीड़ और बढ़ गई।
राजिम में 12 फरवरी से शुरू हुआ कुंभ कल्प मेला बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने समापन को पहुंचा। इस मेले ने अपनी विशेष पहचान बना ली है और समापन के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए पहुंचे। इस खास अवसर पर देशभर से आए नागा साधुओं और संतों के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुबह 6.30 बजे संत समागम परिसर से शुरू होकर राजिम और नवापारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाही कुंड तक पहुंची, जहां साधु-संतों और नागा बाबाओं ने शाही स्नान किया।
गृहमंत्री विजय शर्मा का शाही स्नान
महाशिवरात्रि के पावन मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी राजिम कुंभ में शाही स्नान किया। उन्होंने संतों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “ओम तीर्थराजाय विद्महे कुंभधामाय धीमहि तन्नो संगम प्रचोदयात।” उन्होंने राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
राजिम कुंभ 2025 के समापन समारोह ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रदर्शित किया, बल्कि इसमें शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव भी बना।
Also Read: CG Up Sarapanch Chunav 2025: उप सरपंच चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन होगा चुनाव, देखे आदेश