कुरुद। संकुल स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी सोमवार को शासकीय बालक माध्यमिक शाला जीजामगांव में मुख्य अतिथि चन्द्रकुमार साहू विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरुद ,सुश्री प्रतिभा ध्रुव , चंद्रप्रकाश मिश्र सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरुद तथा राजेश पांडे विकासखण्ड श्रोत समन्वयक कुरुद के उपस्थ्ति में सम्पन्न हुआ।
संकुल समन्वयक जीजामगांव रवि साहू द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिकल्पना के तहत बच्चों को सीखाना ,सीखे हुये पर आकलन करना ,समानता तथा समता मूलक शिक्षा को साकार करने विभिन्न प्रकार के अवधारणाओ की समझ हेतु समस्त शिक्षको के द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण किया। इस प्रदर्शनी में 12 प्राथमिक शाला ,09 माध्यमिक शालाओ में कार्यरत 72 शिक्षको के द्वारा कुल 217 चुनिंदा टी.एल.एम. का प्रदर्शन एवम प्रस्तुतिकरण बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया गया।
इस टीएलएम प्रदर्शन में प्राथमिक शालाओ से प्राथमिक शाला बालक मडेली , प्राथमिक शाला कन्या मडेली ,प्राथमिक शाला नवीन कचना ,प्राथमिक शाला सरबदा तथा माध्यमिक शालाओ से माध्यमिक कन्या शाला मडेली , माध्यमिक शाला जरवायडीह ,माध्यमिक शाला सरबदा ,माध्यमिक बालक शाला मडेली स्थान प्राप्त किये। इस शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शन में उपस्थित समस्त अधिकारियों ,समस्त प्रधान पाठक एवम समस्त शिक्षको ,समस्त संकुल समन्वयकों का संकुल केंद्र जीजामगांव समन्वयक रवि साहू ने इस गरिमामयी उपस्थिति व प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।