राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे भी शुरू हो चुके हैं. रायपुर में छत्तीगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में लूट-खसोट का काम किया और गांधी परिवार के लिए एटीएम बनने का काम किया.
रायपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप अपनी और हमारी सरकार का हिसाब-किताब जनता के सामने रख दीजिए, जनता अपने आप तय करेगी. हमारी 15 साल की सरकार का एक तिहाई काम भी, या फिर एक तिहाई का एक तिहाई काम भी किया हो तो शासन पर आपका अधिकार बनता है. उन्होंने आगे कहा कि आपने 5 साल में घपले, घोटाले, अत्याचार और लूटखसोट करने का काम किया है. गांधी परिवार के एटीएम बनने का काम किया और गरीबों के पैसे लूटने का काम किया है.
बघेल में 5 kg अनाज कम दिएः अमित शाह
अपने संबोधन के शुरुआत में अमित शाह ने आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग पर कहा, “सबसे पहले मैं अभी-अभी आदित्य एल-1 मिशन के शुभारंभ पर हर किसी को हार्दिक बधाई देता हूं.”
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कालखंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 किलो अनाज भेजना शुरू किया तो ये 5 किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ कर गए और लोगों को 15 किलो की जगह 10 किलो ही अनाज दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया है. ये रोज कहते हैं कि एजेंसियां ये करेंगी वो करेंगी, अरे भाई एजेंसियां अपना काम जरूर करेंगी.