CM Police Meeting : एक्शन में सरकार, CM ने पुलिस अफसरों की बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश
प्रदेश में कानून व्यवस्था के लेकर राज्य सरकार एक्शन में है। सुकमा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद सरकार ऐसे अपराधियों पर सख्ती के साथ निपटने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के सभी रेंज के नए पुलिस महा निरीक्षकों और उप महानिक्षकों की बैठक (CM Police Meeting) ली।
इसमें प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की । बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी उपस्थित थे।
सीएम ने प्रदेश के सभी रेंज के नए पुलिस महा निरीक्षकों और उप महानिक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक (CM Police Meeting) में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून और व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पुराने गुंडों बदमाशों, चाकुबाजो, सट्टा, जुआ और ऑन लाइन गेमिंग के संबध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इन पर कड़ाई से प्रभावी रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।