सीएम विष्णु देव साय के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, जशपुर के लिए नहीं हो पाए रवाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज जशपुर दौरा रद्द हो गया। हेलीकॉप्टर में अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते वे निर्धारित समय पर अपनी यात्रा पर नहीं जा सके। सीएम साय ने पुलिस लाइन हेलीपैड से जशपुर के लिए उड़ान भरने की कोशिश की, लेकिन हेलीकॉप्टर 20 मिनट तक उड़ने के बाद भी उड़ान नहीं भर सका।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या के कारण यह उड़ान रद्द हुई। जब यह जानकारी प्रशासन को मिली, तो एसएसपी लाल उम्मेद सिंह सहित सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीएम साय करीब डेढ़ घंटे तक हेलीपैड पर इंतजार करते रहे, लेकिन जब हेलीकॉप्टर की खराबी दूर नहीं हो पाई, तो उन्होंने एयरपोर्ट की ओर रुख किया।
एयरपोर्ट से दूसरी उड़ान के जरिए जशपुर के लिए रवाना हुए सीएम
सीएम साय अब रायपुर एयरपोर्ट से दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए जशपुर के लिए रवाना हुए। उनका जशपुर दौरा विशेष रूप से मां शारदा धाम मेला में शामिल होने के लिए था, जो दुलदुला विकासखंड के जामटोली में आयोजित हो रहा है। उनकी योजना थी कि वे मेला में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे रायपुर वापस लौटेंगे, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।
Alos Read: CG निकाय Election: EVM में एक साथ महापौर व पार्षद को कैसे डालेंगे वोट? जाने पूरी प्रकिया…