नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने छत्तीसगढ़ को सीधे अयोध्या से जोड़ने के लिए नया राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है।
सीएम साय ने कहा कि रायगढ़- धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर और उत्तरप्रदेश की सीमा तक 282 किलोमीटर लंबी यह मार्ग चार जिलों से होकर गुजरता है और यह अयोध्या से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। सीएम ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश की 13 सड़क परियोजनाओं के लिए 1 383 करोड़ रुपए देने का आग्रह भी किया।
इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके बीच छत्तीसगढ़ में चल रही सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों व अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति एवं सुदूर आदिवासी वनांचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा। सीएम ने कहा कि रायपुर शहर से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। एनएच 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से रायपुर शहर का रिंग रोड पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने रतनपुर-लोरमी-मुंगेली-नांदघाट-भाटापारा-बलौदाबाजार मार्ग, केंवची-पें्रारोड-पसान-कटघोरा मार्ग, मुंगेली-नवागढ-बेमेतरा-धमधा-दुर्ग-झलमला मार्ग, राजनांदगाँव-मोहला-मानपुर मार्ग, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव रखा है।
ये हैं प्रमुख मांगें
{कटघोरा से अंबिकापुर तक फोरलेन। {धमतरी से जगदलपुर व रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग फोरलेन निर्माण। {कवर्धा-सुकमा मार्ग को भी एनएच घोषित करने की मांग।