
रायपुर: Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल आ सकते हैं, और इस पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव परिणाम को लेकर अपनी उम्मीदें जताते हुए कहा कि लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने यह दावा किया कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से जनता का बीजेपी के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
सीएम साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बातों और कामों में भारी अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच सालों में कांग्रेस के झूठे वादों और दावों से ठगी गई है, और अब लोग कांग्रेस से पूरी तरह निराश हो चुके हैं। उनका यह भी कहना था कि अब कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का विश्वास समाप्त हो चुका है।
अमर गुफा की जांच को मिला अतिरिक्त समय
बलौदाबाजार स्थित अमर गुफा मामले में जांच समिति को अतिरिक्त समय देने के सवाल पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से जांच समय सीमा के भीतर पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए इस मामले में समय बढ़ाया गया है।
कांग्रेस में बदलाव की अटकलों पर सीएम का बयान
कांग्रेस पार्टी के अंदर बदलाव को लेकर चल रही अटकलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और पार्टी को इसे समझने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।
सांसद भोजराज नाग के वायरल वीडियो पर सीएम का जवाब
कांकेर सांसद भोजराज नाग का टीआई को फटकार लगाते हुए वायरल वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर आरोप लगाए कि यह वीडियो जवानों के मनोबल को गिराने वाला है। इस पर मुख्यमंत्री साय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ही असल में जवानों का मनोबल गिराती है। उन्होंने कहा कि नक्सली एनकाउंटर के समय कांग्रेस ने आरोप लगाए थे, लेकिन जब नक्सलियों ने अपनी लिस्ट जारी की, तो कांग्रेस की बोलती बंद हो गई। साय ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जवानों का मनोबल बढ़ाकर रखती है, और इसके कारण ही अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।
जशपुर दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर के दौरे पर निकल पड़े हैं, जहां वे खड़िया समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इन सभी मुद्दों पर अपनी राय दी।
अब देखना यह है कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हैं या फिर कुछ और बदलाव होता है।
Also Read: VIDEO: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव प्रचार में बार बालाओं का डांस, बीच बाजार में हुआ ठुमका प्रदर्शन