छत्तीसगढ़

CM Sai Today Tour Program: आज CM विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम: जानिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के 23 अप्रैल का कार्यक्रम… जानिए हर मिनट की डिटेल

CM Sai Today Tour Program: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 और 24 अप्रैल 2025 को मुंबई दौरे पर हैं। ये दौरा यूं ही नहीं है—राज्य में औद्योगिक निवेश लाने की कवायद जोरों पर है, और इसके लिए सीएम खुद मैदान में उतरे हैं।

इस टूर के दौरान सीएम ‘सीएमएआई फैब शो’ और ‘इंडिया स्टील 2025’ जैसे बड़े आयोजनों में शिरकत करेंगे, जहां देश की दिग्गज टेक्सटाइल और स्टील कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

पहले दिन का प्लान: फैब्रिक शो से सीधा कंपनियों की क्लास

23 अप्रैल की सुबह 8 बजे सीएम साय रायपुर के मुख्यमंत्री निवास से रवाना हुए। 8:45 पर इंडिगो फ्लाइट (6E 594) से उड़ान भरी और 10:40 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सीधा निकल पड़े वेस्टिन होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स।

दोपहर करीब 12:45 बजे वे पहुंचे बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर, जहां “सीएमएआई फैब शो” में शामिल हुए। यहां उन्होंने टेक्सटाइल इंडस्ट्री के दिग्गजों से बातचीत की, जिससे छत्तीसगढ़ में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा तय की जा सके।

शाम को वापस वेस्टिन होटल लौटे और फिर अलग-अलग कंपनियों के साथ निजी बैठकें कीं। रात का विश्राम भी होटल में ही रहा।

दूसरे दिन का एजेंडा: स्टील की साख और निवेश का साफ संदेश

24 अप्रैल की सुबह सीएम पहुंचेंगे फिर से बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर। इस बार “इंडिया स्टील 2025” के ग्रांडे हॉल ए में हिस्सा लेंगे। यहां स्टील सेक्टर के दिग्गज मौजूद होंगे। इस इवेंट के बाद दोपहर 12 बजे “छत्तीसगढ़ राउंडटेबल मीटिंग” भी होगी, जिसमें राज्य के इंडस्ट्रियल फ्यूचर पर चर्चा होगी।

सीएम यहां छत्तीसगढ़ स्टेट पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे और स्टील कंपनियों के साथ संभावित निवेश पर बातचीत करेंगे।

शाम 6:30 बजे वेस्टिन होटल लौटने के बाद, 7:35 बजे एयरपोर्ट रवाना होंगे। रात 9:35 बजे इंडिगो की फ्लाइट (6E 2371) से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे और 9:55 बजे राजधानी वापस लौट आएंगे।

क्यों खास है यह दौरा?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दौरा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास और निवेश को बूस्ट देने की ठोस कोशिश है। टेक्सटाइल और स्टील सेक्टर में संभावनाओं की तलाश और कंपनियों से सीधा संवाद—यही है इस दौरे की असली धड़कन।

उम्मीद की जा रही है कि इस मिशन मुंबई के बाद छत्तीसगढ़ में इंडस्ट्री के नए दरवाजे खुलेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Also Read: 5th-8th Board Exam Result: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल तक, फेल होने वालों को मिलेगा दूसरा मौका

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button