छत्तीसगढ़

CM साय कैबिनेट विस्तार: लगातार बैठकों का दौर, डॉ रमन सिंह ने की नितिन नबीन से चर्चा

  • छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज, बीजेपी में मंथन जोरों पर
  • रमन सिंह और नितिन नबीन के बीच अहम बातचीत, कई चेहरे मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल

CM Sai Cabinet Vistar news: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के गलियारों में हलचल तेज है और पार्टी के बड़े नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के बीच अहम बातचीत की खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि नितिन नबीन आज देर शाम स्पीकर से मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही इशारा दे चुके हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। रायपुर में इस वक्त संगठन के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। पार्टी के सहमहामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और क्षेत्रीय महामंत्री (संगठन) अजय जामवाल के साथ अहम बैठक की है।

निगम मंडल और कैबिनेट को लेकर रमन सिंह की मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर रमन सिंह ने नितिन नबीन से मुलाकात के दौरान निगम मंडलों की नियुक्तियों और अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी है। बताया जा रहा है कि नियुक्तियों को लेकर उनके कई करीबी असंतुष्ट हैं। ऐसे में पार्टी के अंदर खाने में भी काफी गहमागहमी है।

वहीं प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की एक बार फिर से रमन सिंह से मुलाकात की चर्चा है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग के जरिए नाराजगी को दूर करने की कोशिश होगी।

कौन-कौन हैं रेस में?

कैबिनेट में किन चेहरों को जगह मिलेगी, इसे लेकर भी कयासों का बाजार गर्म है। चर्चा है कि इस बार तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। रेस में जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें अमर अग्रवाल, गजेन्द्र यादव, राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, लता उसेंडी, और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हैं।

लता उसेंडी आज दोपहर दिल्ली से रायपुर लौट चुकी हैं, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं कि उन्हें मंत्री पद मिल सकता है। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

दिन भर चली बैठक में क्या हुआ ?

शिव प्रकाश और नितिन नवीन की क्लास में सभी नगरीय निकायों के महापौर निगम मंडल के नए अध्यक्ष बैठक में पहुंचे थे। इन सभी नेताओं को सत्ता के साथ समन्वय बनाकर काम करने की नसीहत बड़े नेताओं ने दी है। लोगों के काम अच्छी तरह से हो और सरकार की अच्छी छवि जनता के बीच जाए इसका ख्याल रखना सभी जिम्मेदार नेताओं को कहा गया है।

अब निगाहें प्रभारी नितिन नबीन

फिलहाल सबकी नजरें नितिन नबीन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठकों पर टिकी हुई हैं। ये मीटिंग्स तय करेंगी कि किसे मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलेगी और कौन संगठन के काम में लगा रहेगा। कैबिनेट विस्तार अब सिर्फ एक औपचारिकता बचा है, बस टाइमिंग का इंतजार है।

कांग्रेस का तंज, बीजेपी का पलटवार

इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे “बीरबल की खिचड़ी” करार दिया।

जवाब में बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अमरजीत भगत का राजनीतिक अस्तित्व अब खत्म हो चुका है और ऐसे बयानों का पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता। बीजेपी का साफ कहना है कि वह अपनी रणनीति के तहत काम कर रही है और समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा।

Also Read: Public Holiday: अप्रैल में इस दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, सभी जगह बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक! जानें, किस दिन होंगे सार्वजनिक अवकाश

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button