छत्तीसगढ़

CG High Level Meeting: जगदलपुर में CM विष्णुदेव साय की हाईलेवल बैठक, अफसरों से दो-टूक: “काम दिखना चाहिए”

CG High Level Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर हैं और इसी कड़ी में उन्होंने जगदलपुर कलेक्टरेट में बस्तर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अगुवाई की। इस अहम बैठक में सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। इनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरूण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

बस्तर संभाग के सभी ज़िले निशाने पर

बैठक में बस्तर संभाग के आयुक्त, आईजी पुलिस, सभी ज़िलों के कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम आयुक्त समेत तमाम अहम विभागों के अधिकारी जुटे। एजेंडा साफ था—शासन की योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन और अधिकारियों की परफॉर्मेंस की खुली समीक्षा।

सीएम साय ने बैठक के दौरान यह साफ किया कि योजनाएं सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, उनका असर ज़मीन पर भी दिखना चाहिए। अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा गया कि काम में लापरवाही नहीं चलेगी।

नक्सल मुद्दे पर सख्त रवैया

बैठक में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर भी गंभीर चर्चा हुई। सीएम ने दोहराया कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही नक्सल समस्या का स्थायी हल है।

मुख्यमंत्री साय ने अफसरों से कहा कि सिर्फ योजनाएं बनाना काफी नहीं, उनका असर ज़मीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए। जनता को ये महसूस होना चाहिए कि सरकार उनके लिए काम कर रही है।

Also Read: अब रद्दी में नहीं बिकेगी बच्चों की किताब! छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के किताबों में लगेगा बारकोड, जानिए क्या है साय सरकार का नया प्लान

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button