कवर स्टोरीछत्तीसगढ़

CG Fake TTE: नकली टीटीई बनकर वसूली कर रहा था युवक, ऐसे खुली पोल…

CG Fake TTE: छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दुर्ग से बिहार के छपरा तक चलने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई (ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर) पकड़ाया है। ये जनाब यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। मामला रविवार रात का है, जब यात्रियों को शक हुआ और असली टीटीई को खबर दी गई।

कौन है ये फर्जी टीटीई?

गिरफ्तार शख्स की पहचान दुर्ग-भिलाई के पावर हाउस इलाके के रहने वाले हामिद हुसैन के रूप में हुई है। हामिद आराम से रेलवे की यूनिफॉर्म पहनकर ट्रेन में घुसा और खुद को टीटीई बताकर धड़ल्ले से टिकट चेक करने लगा। रायपुर से बिलासपुर तक के सफर में उसने यात्रियों से टिकट दिखवाया और मौका देखकर वसूली भी कर डाली।

ऐसे खुली पोल

जब हामिद टिकट चेकिंग कर रहा था, तभी कुछ यात्रियों को उसके व्यवहार पर शक हुआ। मामला गंभीर लगा तो यात्रियों ने ट्रेन में तैनात असली टीटीई से संपर्क किया। ट्रेन के पेंड्रारोड स्टेशन पर रुकते ही ड्यूटी पर मौजूद टीटीई ने फौरन आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने बिना देर किए फर्जी टीटीई को धर दबोचा।

अब क्या हो रहा है?

हामिद हुसैन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 204, 205, 318 और 319 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी और रेलवे प्रशासन अब पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

इस घटना ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही की भी पोल खोल दी है। यात्रियों के सजग होने से बड़ा हादसा टल गया, वरना ना जाने कितने लोगों से फर्जी वसूली हो सकती थी।

यात्रियों के लिए सीख

इस घटना से साफ है कि सफर करते समय आंख-कान खुले रखना जरूरी है। अगर टिकट चेक करने वाला कोई भी संदिग्ध लगे तो तुरंत असली टीटीई या फिर रेल सुरक्षा बल को सूचना दें। सजग रहेंगे, तो ठगी से भी बचेंगे।

Also Read: Pahalgam Terror Attack: भारत ने झेलम में छोड़ा पानी, पाकिस्तान में मची तबाही, बाढ़ से लोग परेशान

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button