बच्चों के साथ न्योता भोज में शामिल हुए कलेक्टर
कुरूद। ग्राम खैरा में शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने किया। इस दौरान बच्चों से रूबरू हुए। कलेक्टर नम्रता गांधी ने स्कूल में पोषण वाटिका देख प्रसन्नता जाहिर की। स्कूल के दीवालों में पेटिंग, चित्रकला और स्कूल में संचालित एक्टीविटी को देखा। बच्चों से पढ़ाई, साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि कलेक्टर कौन होता है, उनके क्या क्या कार्य होते हैं। डीईओ कौन होता है, सीईओ कौन होता है, सरपंच का क्या-क्या कार्य होता है। प्रधानमंत्री कौन है इस प्रकार की जानकारी पूछी। कलेक्टर ने बच्चों के साथ न्योता भोज भी किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, कुरूद एसडीएम दीनदयाल मंडावी, बीआर वर्मा, तहसीलदार दुर्गा साहू, सरपंच टिकेश कुमार साहू, प्रधान पाठिका किरण साहू आदि उपस्थित थे।