क्राइमछत्तीसगढ़

कुरूद के नहर में मिला ठेकेदार का शव, 22 किलोमीटर दूर खड़ी मिली कार, मौत पर सस्पेंस बरकरार

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुरूद इलाके की एक नहर में ठेकेदार की लाश तैरती हुई मिली। लाश की पहचान चिरमिरी निवासी देवव्रत प्रसाद के रूप में हुई है। 36 साल के देवव्रत पेशे से ठेकेदार थे और उनकी मौत रहस्यमय हालात में हुई है।

नहाते ग्रामीणों की नजर पड़ी, फिर मच गया हड़कंप

मामला कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम डांडेसरा का है। यहां के मुख्य नहर में कुछ ग्रामीण नहा रहे थे, तभी उनकी नजर पानी में तैरते एक शव पर पड़ी। आनन-फानन में पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

शव की पहचान देवव्रत प्रसाद पिता धीरेंद्र प्रसाद, निवासी चिरमिरी के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

नहर में लाश, 22 किमी दूर धूल जमी कार—कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की कार नहर से करीब 22 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र में नहर नाका के पास खड़ी मिली। कार का नंबर है CG04 NG 0139, जो देवव्रत की ही बताई जा रही है।

कार के अंदर एक नीले रंग का बैग मिला है और जिस जगह पर ये खड़ी थी, वहां गाड़ी पर धूल की मोटी परत भी जमी हुई थी। इसका मतलब ये कि गाड़ी कई दिनों से वहीं खड़ी थी।

डीएसपी ने क्या कहा?

मामले की जांच कर रहीं डीएसपी रागिनी तिवारी ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में लगी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में मिली कार के बारे में भी स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। शुरुआती जांच में यह गाड़ी देवव्रत की ही निकली। हालांकि, ये मौत हादसा है, सुसाइड है या मर्डर—इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

क्या कनेक्शन है लाश और कार का?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ठेकेदार की लाश नहर में कैसे पहुंची? अगर कार 22 किलोमीटर दूर खड़ी थी, तो क्या उसे जबरन यहां लाया गया? या फिर कोई और वजह है?

इन तमाम सवालों के जवाब अभी जांच के बाद ही मिल पाएंगे। पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।

Also Read: छत्तीसगढ़ के इस जिले में युवक ने खुद का गला चाकू से काटा, मौके पर मौत – पुलिस कर रही जांच

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button