भाजपा विधायक का धमकाते हुए विवादित वीडियो वायरल, कहा- हेकड़ी निकाल दूंगा, जेल के अंदर करवा दूंगा…

MLA Rohit Sahu Video: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक व्यक्ति को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है, वहीं समर्थकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।
‘एक दिन में हेकड़ी निकाल दूंगा’ – विधायक साहू का विवादित बयान
वायरल वीडियो में विधायक रोहित साहू एक व्यक्ति से सख्त लहजे में कह रहे हैं, “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा। रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है! तुम रोहित साहू को नहीं जानते।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ा विवाद
पंचायत चुनावों के आखिरी चरण में विधायक रोहित साहू भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान बोरसी, अरंड, बासीन, चरौदा और बेलर में हुई सभाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन वीडियो में वे अपने ही समर्थकों पर भड़कते और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
बोरसी में समर्थकों से तीखी बहस
बोरसी गांव में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक साहू ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल पर निशाना साधते हुए कुछ लोगों को ‘तलवा चाटने वाला’ तक कह दिया। इस बयान के बाद सभा में मौजूद भीड़ भड़क गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
‘दारू पीकर सामने मत आना’ – विवादित बयान से फिर सुर्खियों में विधायक
एक अन्य वायरल वीडियो में विधायक साहू एक व्यक्ति से गुस्से में कहते दिख रहे हैं, “तंय दारू पीके मोर सामने बात मत कर। समझ गे? अभी अंदर करवाहूं।” इस बयान ने और विवाद खड़ा कर दिया है।
वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया
विधायक के इस रवैये पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सत्ता का अहंकार बता रहे हैं, तो कुछ इसे जनता के प्रति असम्मानजनक व्यवहार मान रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले पर भाजपा नेतृत्व और प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
Also Read: Raipur Breaking: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, FIR दर्ज