कवर स्टोरीछत्तीसगढ़

वंदेमातरम परिवार की पहल: कोरोना पीड़ितों को घर पहुंच मिलेगा निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा

कुरुद। वन्देमातरम परिवार कुरूद द्वारा जनहित में  घर पहुंच एम्बुलेंस वेन से निःशुल्क आटोमेटिक आक्सीजन मशीन सेवा की शुरूआत की है। जिसमे  एक कॉल करते ही जरुरतमंद के घर ऑक्सीजन कन्सनटेटर मशीन पहुंच जाएगा।


जानकारी देते हुए वंदेमातरम परिवार प्रमुख भानू चंद्राकर ने बताया कि वंदेमातरम परिवार द्वारा  समय-समय पर जनहित से जुड़ी सेवा करते आ रहे है, निःशुल्क आटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन कोरोना काल में जो गंभीर रोगियों को जिनको ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, यह उन्हीं जरूरतमंदों के लिए है जो आज से घर पहुंच एम्बुलेंस वेन से निःशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी। इसके लिए जरूरतमंद को वन्देमातरम परिवार कुरूद के संपर्क सुत्र- 62602-03713 , 88057-03399 , 79741-36677 , 99262-04900 पर केवल एक फोन कॉल करने की जरूरत है।  

नियम शर्तो के आधार पर ही दी जायेगी यह सेवा:
 उन्होंने उक्त सेवा कार्य नियम व शर्तो को मानने वालो को ही प्रदान किये जाने की बात करते हुए बताया है कि आक्सीजन मशीन एम्बुलेंस वेन द्वारा सुबह 10 बजे से रात्रि 7 बजे तक क्षेत्रवासियों के फोन लगाने पर नि : शुल्क पहुचाया जायेगा।  यह अस्थाई रूप से प्राईवेट व शासकीय एम्बुलेंस के आते तक मरीज को सुविधा दी जायेगी।  यह मरीजों को तत्कालीक सुविधा प्रदान करेगी किसी भी मशीन को स्थाई रूप से मरीजों को नहीं दी जायेगी। यह आक्सीजन मशीन सभी बच्चे , बुड़े , जवान महिला पुरुष सबके के लिए उपलब्ध रहेगा। इसको चलाने के लिये संस्था द्वारा टेक्नीशयन जायेगा जो की आपका आक्सीजन लेबल नापकर कम आक्सीजन मशीन निःशुल्क प्रदान किया जायेगा इसके बदले मे किसी को भी शुल्क नहीं देना है।

यह संस्था द्वारा निःशुल्क आपके घर संस्था द्वारा निर्धारित 15 कि.मी.के सर्कल के चारों दिशा में संस्था के मुख्यालय कुरूद वन्देमातरम कार्यालय से संचालित होगा जिसके आने जाने की व्यवस्था प्रतिदिन समिति द्वारा संचालित होगी ।  प्रत्येक कोरोना मरीजों को संस्था द्वारा नई आक्सीजन मास्क सेट दी जायेगी जिसे उपयोग होने पर यह मास्क और पाईप मरीजों के पास ही छोड़ा जायेगा जिसे डिस्पोज करने की जिम्मेदारी मरीजों या के उसके परिजनों की होगी।  यह आक्सीजन मशीन बिजली द्वारा संचालित होगी इसके लिये बिजली की व्यवस्था मरीजों के परिजनों द्वारा किया जायेगा । यह आक्सीजन मशीन का टाईम निर्धारित समय तक ही संचालित रहेगा क्योंकि हमारे एम्बुलेंस ड्रायवर और टेक्निशियन को रात्रि 7 बजे तक ही सेवा देकर छुट्टी देना होगा , यह कार्य प्रत्येक दिन चलेगी ।

आक्सीजन मशीन एम्बुलेंस वेन यदि 15 किमी.की दूरी पर है तो मरीज एवं परिजनों को कम से कम आधा घंटा इंतजार करना पड़ेगा हमारे कोरोना वारियर्स ( कोरोना योद्धा ) को तत्काल आने के लिये परेशान नही किया जायें अन्यथा विवाद की स्थिति में आक्सीजन नहीं पहुंचने की जिम्मेदारी मरीजों के परिजन या अटेन्डर की होगी । यह आक्सीजन मशीन फोन से सुचना देने पर हमारे टेक्निशियन या समिति पदाधिकारी के पास मरीज का आधार कार्ड वाट्सअप करना होगा जिससे यह सत्यापित किया जा सके उसे आक्सीजन की आवश्यकता है । 

 प्लाज्मा थैरेपी के लिए भी किया जा रहा सहयोग:
संस्था के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पिछले एक साल कोरोना के सफर तय करते हुए हमारे संस्था द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से 500 से ज्यादा कोविड मरीजों को अस्पताल और घर पहुंचाया गया हैं , इसी प्रकार समिति द्वारा एक वाटसपग्रुफ बनाकर कोविड मरीजों के लिए संजीवनी रूपी प्लाजमा थैरिफी के लिए डोनरो के माध्यम से सेवा किया जा रहा हैं , इसके साथ ही नगर में कोविड पीडितों के परिवार को दाह संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी भी दिया जा रहा हैं । समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने समाज सेवियों और सेवाभावी लोगों को इस अभियान में जुड़ने के लिए अपील किया हैं ताकि जरूरत मंद और असहाय लोगों के लिए हम कोरोना योद्धा बन सके ।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button