छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़: हर जिले में खुलेगा दाल-भात केंद्र, मजदूरों के बच्‍चों को मिलेगी निशुल्‍क कोचिंग

रायपुर। CG Dal Bhaat Center: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शंकर नगर में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रमिकों को बड़ी सौगात दी। मंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी जिलों में दाल-भात केंद्र (Dal-Bhat Center will be opened in every district of Chhattisgarh) खोले जाएंगे। इन केंद्रों का उद्देश्य गरीब और मजदूर वर्ग को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। यह पहल श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके साथ ही, मजदूरों के बच्चों को श्रम कल्याण मंडल की ओर से निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।

66 हज़ार श्रमिकों को योजनाओं का लाभ

कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री ने प्रदेश के 66 हज़ार से अधिक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 48.82 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। मंत्री देवांगन ने कहा कि श्रमिक भाई-बहनों को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सुशासन दिवस पर विशेष कार्य

मंत्री ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर को 66,952 श्रमिकों के खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश हित में लगातार कार्य कर रही है। कल, 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

Also Read: इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के मिले निवेश प्रस्ताव, मुख्यमंत्री ने निवेशकों से किया संवाद

रोजगार और उद्योग के लिए नई पहल

प्रदेश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है। मंत्री ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बैठक हुई, जिसमें 15 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस निवेश से प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

Dakshinkosal Whatsapp
दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button