स्पोर्ट्स
फुटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही सेंट जेवियर्स टीम
धमतरी। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईसीएसई बोर्ड स्कूलों के तत्वावधान में द रेडिएंट वे स्कूल रायपुर में बालिकाओं के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पीटीआई टिकेश्वरी चंद्राकर के संरक्षण में सेंट जेवियर्स की टीम ने भाग लिया। टीम में देविका खत्री, आर्ा दिवाकीर्ति, पुष्टि पोया, मन्नत पिंजनी, तुलसी देवांगन, आर्ा सिन्हा, मेहर इलाही, समृद्धि मूलवानी, आरती कंवर, त्रषछा चंद्राकर, अदिति शांडिल्य, भविशा अग्रवाल शामिल रहीं।