छत्तीसगढ़

Dhamtari New SP: धमतरी के नए SP बने सूरज सिंह परिहार, चार्ज लेते ही दी कड़क हिदायत

धमतरी। Dhamtari New SP: जिले को मिला नया पुलिस कप्तान। आईपीएस सूरज सिंह परिहार ने रविवार, 21 अप्रैल 2025 को धमतरी के पुलिस अधीक्षक (SP) का पदभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस मौके पर पहले से तैनात एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने परिहार को औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी। वहीं वार्ष्णेय अब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। ये बदलाव राज्य शासन के आदेश के तहत हुआ है।

चार्ज लेते ही शुरू किया एक्शन मोड

पदभार संभालते ही एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों से परिचय लिया और उनके अधीन आने वाले थानों व चौकियों की बारीकी से जानकारी ली।

साफ शब्दों में कहा – “बीट प्रणाली को मजबूत करो, अपराधों पर लगाम लगाओ और जनता के बीच पुलिस की भरोसेमंद छवि बनाओ।”
यानी आने वाले दिनों में क्राइम कंट्रोल और फील्ड एक्टिविटी दोनों पर फोकस रहने वाला है।

जानिए कौन हैं सूरज सिंह परिहार?

  • आईपीएस बैच: 2015
  • पहले कोरिया जिले और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पहले एसपी रह चुके हैं।
  • इसके अलावा राज्यपाल के एडीसी जैसे अहम पद पर भी काम कर चुके हैं।

अनुभव की बात करें तो सूरज सिंह परिहार उन अफसरों में हैं जो मौके पर खुद मौजूद रहकर फैसले लेना पसंद करते हैं।

समारोह में कौन-कौन रहा मौजूद?

चार्ज संभालने के दौरान धमतरी पुलिस महकमे के कई सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद थे:

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा
  • एसडीओपी नगरी शैलेंद्र पांडेय
  • डीएसपी मीना साहू और मोनिका मरावी
  • एसडीओपी रागिनी मिश्रा
  • रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा
  • अन्य पुलिस अधिकारी और जिला पुलिस कार्यालय के कर्मचारी भी समारोह में शामिल हुए।

धमतरी को मिला नया कप्तान, जिन्होंने पहले ही दिन कड़ा संदेश दे दिया है — काम में ढिलाई नहीं चलेगी। आने वाले वक्त में जिले की कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग और जनता से संवाद की दिशा में क्या बदलाव होंगे, इस पर सबकी नजर टिकी है।

Also Read: अजय चंद्राकर का तीखा हमला: कहा – खुद को ज़िंदा रखने की कोशिश कर रही है कांग्रेस, हरकतें ‘भेड़िया आया, भेड़िया आया’ से आगे नहीं बढ़तीं

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button