छत्तीसगढ़

धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने कस ली ऑफिस की लगाम, शाखा प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश…

एसपी साहब की क्लास: समय पर आओ, ड्रेस सही पहनो और काम जल्दी निपटाओ

धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (IPS) ने जिले के पुलिस कार्यालय की कार्यशैली को सुधारने के लिए कमान संभाल ली है। मंगलवार को एसपी ऑफिस में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को सख्त लेकिन जरूरी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

एसपी परिहार ने साफ शब्दों में कहा कि सभी कर्मचारी तय समय पर ऑफिस पहुंचें और साफ-सुथरे वर्दी में नजर आएं। अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म पर खास जोर दिया गया।

लंबित मामलों पर खास नजर, ‘अब और देरी नहीं चलेगी’

बैठक के दौरान एसपी परिहार ने OM शाखा, पेंशन शाखा, स्थापना शाखा, SRC, वेतन शाखा, DSB, DCB और शिकायत शाखा के अधिकारियों से लंबित पत्रों और प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने साफ कहा कि जिन शिकायतों और फाइलों को महीनों से लटकाया गया है, अब उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।

पेंशन प्रकरणों को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि जो भी फाइलें देरी में हैं, उन्हें प्राथमिकता पर निपटाया जाए। साथ ही उन्होंने अनुकंपा नियुक्तियों को भी तेजी से सुलझाने के निर्देश दिए।

बजट की कमी? समाधान निकालो, पत्राचार करो

कुछ मामलों में भुगतान फंसे हुए हैं, खासतौर पर मेडिकल बिल और आवश्यक खर्चों को लेकर। इस पर एसपी साहब ने कहा कि बजट की कमी का बहाना नहीं चलेगा। मुख्यालय से पत्राचार करके बजट स्वीकृति ली जाए और सभी लंबित बिलों का निपटारा हो।

मीटिंग में कौन-कौन थे मौजूद?

इस अहम बैठक में एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, डीएसपी मोनिका साहू, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, निरीक्षक अखिलेश शुक्ला, निरीक्षक लक्ष्मी ध्रुव, उप निरीक्षक प्रेम प्रसाद उपाध्याय, उप निरीक्षक विनोद शर्मा समेत सभी शाखा प्रभारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Bottom Line: दफ्तर अब चलेगा प्रोफेशनल अंदाज़ में

एसपी सूरज सिंह परिहार ने साफ कर दिया है कि अब कामकाज में ढीलापन नहीं चलेगा। समय की पाबंदी, ड्रेस कोड और फाइलों की रफ्तार – तीनों को दुरुस्त किया जाएगा। देखना होगा कि ये बदलाव ज़मीनी स्तर पर कितनी तेजी से उतरते हैं, लेकिन शुरुआत तो सधी हुई दिख रही है।

तो अब धमतरी पुलिस ऑफिस में ‘लेट-लतीफी’ नहीं, सिर्फ़ काम की बात होगी।

Also Read: कुरुद के 31 स्कूलों को मिला नया जीवन: अजय चंद्राकर की पहल से 92.53 लाख की मिली मंजूरी, अब होगा सुधार और जीर्णोद्धार

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button