छत्तीसगढ़

Dhamtari Suicide Case: रुद्री नहर में छलांग लगाने वाली लड़की को युवकों ने बचाया, एक पल की बहादुरी ने बदल दी ज़िंदगी

धमतरी | 17 अप्रैल: Dhamtari Suicide Case: धमतरी के रुद्री इलाके में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन दो युवकों की सतर्कता और हिम्मत ने एक अनहोनी को टाल दिया। एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश में मुख्य नहर में छलांग लगाई, मगर वहां मौजूद युवकों ने उसे समय रहते बचा लिया।

शादी समारोह से नहाने आए थे युवक

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। रुद्री निवासी आरएन ध्रुव के घर शादी का कार्यक्रम था। इसी सिलसिले में बाहर से आए मेहमान रुद्री बैराज के पास नहाने पहुंचे थे। तभी नहर के किनारे काफी देर से खड़ी एक युवती अचानक पानी में कूद गई।

बिना देर किए कूदे दो युवक

घटना को देख चेतन ध्रुव (ग्राम झालम, बेमेतरा) और सुशांत ध्रुव (खरोरा) तुरंत हरकत में आए। दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नहर में छलांग लगाई और युवती को किसी तरह बाहर निकाला।

प्राथमिक सहायता के बाद परिजनों को सौंपी गई लड़की

नहर से बाहर लाने के बाद युवकों ने तुरंत लड़की का पेट दबाकर पानी निकाला। थोड़ी देर में होश में आने पर युवती ने एक जानकार का मोबाइल नंबर दिया, जिसे मौके पर बुलाकर लड़की को सौंप दिया गया।

युवती के पास मिला नोट

सूत्रों के अनुसार, युवती ने खुदकुशी से पहले कुछ लिखा था। हालांकि अब वह सुरक्षित है और फिलहाल उसे उसके परिवार या पहचान वालों को सौंपा जा चुका है।

एक छात्र ने भी दिखाई बहादुरी

इस पूरी घटना में खास बात यह रही कि जिन युवकों ने साहस दिखाया, उनमें से एक अभी कक्षा 10वीं का छात्र है।

लोग कह रहे ‘असली हीरो’

सोशल मीडिया पर दोनों युवकों की जमकर तारीफ हो रही है। रुद्री की जनता और रिश्तेदारों के बीच दोनों को असली हीरो कहा जा रहा है।

यह घटना हमें यह सिखाती है कि संकट की घड़ी में इंसानियत और तुरंत फैसला कितनी बड़ी जान बचा सकता है। अगर चेतन और सुशांत ने एक पल की भी देरी की होती, तो नतीजा बहुत दुखद हो सकता था।

Also Read: शादी को हुए थे केवल तीन महीने, अब फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता- पति करता था परेशान: Newly Married Woman Commits Suicide

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button