
CG रायपुर, 5 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शातिर चोरों ने एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इस बार चोरी की शिकार बनीं एक कारोबारी की पत्नी, जिनके पर्स से 65 लाख रुपए की डायमंड ज्वेलरी और 45 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई। यह घटना शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में हुई, जब महिला रायपुर से गोंदिया की ओर यात्रा कर रही थीं।
कैसे हुई चोरी?
बताया जा रहा है कि कारोबारी दिनेश भाई पटेल की पत्नी हिना, गोंदिया से ट्रेन में सवार होकर रायपुर जा रही थीं। उनके पास एक कीमती पर्स था, जिसमें लगभग 65 लाख की ज्वेलरी और 45 हजार कैश रखा हुआ था। पर्स में दो महंगे हार और चार हीरे की अंगूठियां शामिल थीं। जब ट्रेन राजनांदगांव से दुर्ग के बीच चल रही थी, तब शातिर चोरों ने पर्स पर हाथ साफ कर लिया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ट्रेन के ए-1 कोच में सवार थीं और कुछ समय के लिए सो गईं, लेकिन जब उनकी आंखें खुलीं तो उनका पर्स गायब था।
चोरी के बाद की गई शिकायत
महिला ने बताया कि सुबह 5 बजे दुर्ग से ट्रेन के छूटने के बाद जब उन्होंने अपना पर्स नहीं पाया, तो उन्होंने कोच में पर्स की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन पर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और संभावना जताई जा रही है कि यह चोरी राजनांदगांव से भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच हुई होगी।
रेलवे पुलिस की कार्रवाई
रेलवे पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जीआरपी थाना भिलाई-3 में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना यह साबित करती है कि ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि शातिर चोर कभी भी अपने शिकार को निशाना बना सकते हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश करेगी।
Also Read: सरपंच की हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट