विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से विस. कुरूद के विभिन्न ग्रामो में होंगे 3.18 करोड़ के विकासकार्य
कुरुद। पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से कुरुद विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत पहुंच विहीन शासकीय भवनों में पक्का पहुंच निर्माण कार्य के लिए कुल 10.43 किमी. लम्बाई के लिए 318.30 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति हुई है।
विधायक निवास कार्य्या्लय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ग्राम भेण्ड्रा में पंचायत भवन से आंगनबाडी केन्द्र 01 उपस्वास्थ्य केन्द्र होते हुए आंगनवाडी केन्द्र तक पहुंच मार्ग जिसकी लम्बाई 0.191 किमी. है के लिए 11.48 लाख रुपये। चरोटा में मुख्य मार्ग से पंचायत भवन शासकीय उचित मूल्य की दुकान तक पहुंच मार्ग निर्माण लम्बाई 0.75 किमी. के लिए 4.55 लाख रुपये, ग्राम जुगदेही में क्रमशः मुख्य मार्ग से धान खरीदी केन्द्र पहुंच मार्ग लंबाई 0.75 किमी. के लिए 4.55 लाख रु., मुख्य मार्ग से गाध्यमिक शाला भवन पहुंच मार्ग लम्बाई 0.62 किमी. हेतु 3.80 लाख रु तथा मुख्य मार्ग से मुक्ति धाम तक पहुंच मार्ग लम्बाई 0.62 किमी. हेतु 3.80 लाख रु। ग्राम राखी में मेन रोड से आंगनवाडी एवं गुरूघासीदास मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.128 किमी. के लिए 7.63 लाख रु, ग्राम सौराबांधा में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन पहुंच मार्ग लम्बाई 0.191 किमी. 11.48 लाख रुपये। ग्राम टिपानी में आंगनबाडी भवन शासकीय प्राथ . शाला मिडिल स्कूल भवन पहुंच मार्ग लंबाई 0.128 किमी के लिए 7.63 लाख रुपय की स्विकृति हुुुई है।
इसी प्रकार ग्राम भेलवाकुदा में मुख्य गेट से माध्यमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग लंबाई 0.128 किमी के लिए 7.63 लाख रु, ग्राम सिलघट में उचित मूल्य की दुकान एवं गौरव पथ से माध्य.शाला भवन पहुंच मार्ग लंबाई 0.75 किमी के लिए 4.55 लाख रु, ग्राम देवरी में प्राथमिक शाला भवन पहुंच मार्ग लंबाई 0.128 किमी के लिए 7.63 लाख रुपये। ग्राम भैंसमुण्डी में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवन पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.44 किमी के लिए 3.04 लाख रुपये। ग्राम सिरसिदा में माध्यमिक शाला एवं धान खरीदी केन्द्र पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.164 किमी के लिए 9.91 लाख रु स्विवीकृत हुुुई है। ग्राम फुसेरा में मुख्य मार्ग से पंचायत भवन पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.191 किमी के लिए 11.52 लाख रु, ग्राम गिरौद में हाईस्कूल पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.125 किमी के लिए 7.65 लाख रु, ग्राम कुण्डेल में उचित मूल्य दुकान एवं आंगनबाडी पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.215 किमी के लिए12.88 लाख रुपये। नगर पंचायत भखारा में तहसील कार्यालय , पटवारी एवं नगर पंचायत कार्यालय पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.333 किमी के लिए 19.55 लाख रु, ग्राम सरबदा में शासकीय माध्यमिक शाला एवं खेल मैदान पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.333 किमी के लिए 19.55 लाख रु,। ग्राम बिरेझर में माध्यमिक शाला पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.85 किमी के लिए 5.33 लाख रु स्वीकृत हुई है।
इसी तारतम्य में ग्राम सिलौटी में उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मार्ग लंबाई 0.92 किमी के लिये 5.73 लाख रु, ग्राम राखी में मुक्ति धाम पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.350 किमी के लिए 19.65 लाख रु, गणेशपुर में मुक्ति धाम पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.219 किमी के लिए 13.11 लाख रु, चोरभट्ठी में मुक्ति धाम पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.318 किमी के लिए 19.05 लाख रु, परखंदा में क्रमशः खिलेश साहू घर से चैतु पांडे घर तक सी.सी. रोड निर्माण लंबाई 0.325 किमी के लिए 19.26 लाख रु, आंगनबाडी से शीतला मंदिर तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 0.328 किमी के लिए 19.44 लाख रु, सेमरा बी में क्रमशः गुफा कबीर आश्रम सी.सी. पहुँच मार्ग निर्माण भाग -1 लंबाई 0.326 किमी के लिए 19.79 लाख रु. एवं भाग -2 लंबाई 0.200 किमी के लिए 12.37 लाख रु, मड़ेली में आंगनबाड़ी पहुँच मार्ग का निर्माण लंबाई 0.260 किमी के लिए 17.92 लाख रु एवं गणेशपुर में मुक्तिधाम 18 मी . एवं शा .पूर्व माध्यमिक शाला 90 मी. पहुँच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 7.82 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। उक्त स्वीकृति से स्थानीय ग्रामीणों, पंच-सरपंचों एवं सम्बंधित संस्था के कर्मचारियों में हर्ष है और वे विधायक अजय चंद्राकर का आभार प्रकट किए है।