छत्तीसगढ़

कुरूद अधिवक्ता संघ के चुनाव में द्विवेदी अध्यक्ष, सिन्हा उपाध्यक्ष व साहू कोषाध्यक्ष चुने गए

कुरूद। अधिवक्ता संघ कुरूद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीकांत द्विवेदी उपाध्यक्ष रमेश सिन्हा सचिव मोहेंद्र चंद्राकर  सह  सचिव महेंद्र कुमार साहू ग्रंथपाल प्रभारी नरेश डीगरे कीड़ा प्रभारी जिला सचिव हेमंत निर्मलकर महिला उपाध्यक्ष विनीता अग्रवाल पदों पर अगले 2 वर्षों के लिए चुनी गई। बुधवार को 65 सदस्य कुरूद बार एसोसिएशन चुनाव प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता एल पी गोस्वामी चुनाव प्रभारी यजुवेंद्र साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शत प्रतिशत मतदान के पश्चात अध्यक्ष पद के दावेदारों लक्ष्मीकांत द्विवेदी को 37 वह ओम प्रकाश चंद्रा को  28 मत प्राप्त हुए जिसमे  9 मतों से लक्ष्मीकांत द्विवेदी अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष पद हेतु गुणवंत सोलंकी 30 मत, रमेश सिन्हा 35 मत प्राप्त किये। कोषाध्यक्ष पद हेतु यशवंत साहू को 38 मत सूरज लांबा 27 मत मिले जिसमे यशवंत साहू 11 मतों से विजयी हुए। अतिशेष प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ निर्वाचन के पश्चात निवर्तमान  अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी विजयी प्रत्याशियों को  बार में एकरूपता व संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

चुनाव प्रभारी एल पी  गोस्वामी ने सभी उम्मीदवारों व अधिवक्ताओं सब मिलकर बार के हित में निरंतर कार्य करते रहने व वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से एक नई दिशा तक पहुंचने की बात कही। इस अवसर पर जीवराम ध्रुवंशी, नरेंद्र साहू, प्रदीप यादव, गुनवन्त सोलंके, यजुर्वेद साहू, हेमंत निर्मलकर, संतोष बैस, भूषण साहू, श्यामशंकर चन्द्राकर, तरुण यदु, मुरली मनोहर चन्द्राकर, एकनाथ साहू, हरीश साहू, नरेश डिंगरे अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button