रायपुर में मिनटों में ईं-रिक्शा चोरी: सड़क किनारे खड़ी कर पैसा छुट्टा कराने गया था ड्राइवर, मुड़कर देखा तो ई-रिकशा गायब
रायपुर में कुछ मिनटों के भीतर दिनदहाड़े ई-रिक्शा चोरी हो गईड। ई-रिक्शा को खड़ी कर ड्राइवर पैसा छुट्टा करवाने के लिए मेडिकल स्टोर पर गया। उसने जब वापस मुड़कर देखा तो किसी ने उसकी ई-रिक्शा चोरी कर ली थी। टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।
शेख साजिद ने पुलिस को बताया कि वह संतोषी नगर में रहता है। ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। वह एक अन्य व्यक्ति से किराए पर लेकर ई-रिक्शा चलाता है। वह गोकुल नगर मोड़ के पहले संतोषी नगर रोड के पास ई-रिक्शा लेकर पहुंचा था। वहां पर उसने सड़क किनारे अपनी रिकशा खड़ी कर चेंज लेने मेडिकल स्टोर चला गया।
कुछ मिनट बाद जब वापस लौटकर देखा तो उसकी ई-रिक्शा वहां पर खड़ी नहीं थी। किसी ने गाड़ी चोरी कर ली थी, जिसके बाद पूरा मामला टिकरापारा पुलिस थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।