स्पोर्ट्स

IML Final 2025: तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया मास्टर्स ने जीता आईएमएल का खिताब

IML Final 2025: इंडिया मास्टर्स ने क्रिकेट के स्वर्णिम युग के जादू को फिर से जगाने वाले ग्रैंड फिनाले में वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले संस्करण का खिताब जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। दिग्गज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया मास्टर्स ने रविवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50 हजार प्रशंसकों की मौजूदगी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया। इंडिया मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 7 विकेट पर 148 रनों के

स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर 25 और अंबाती रायुडू 74 की 67 रनों की साझेदारी ने लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की। इंडिया मास्टर्स ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया, क्योंकि तेंदुलकर और रायुडू ने खचाखच भरे स्टेडियम में कुछ पुराने स्ट्रोक्स खेले। तेंदुलकर ने जहां शानदार खेल दिखाया और अपने खास कवर ड्राइव तथा फ्लिक से मैदान को हिला दिया। वहीं रायुडू ने आक्रामक रुख अपनाया और वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। 51 वर्षीय स्टार ने 18 गेंदों की अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया, लेकिन टीनो बेस्ट की एक तेज गेंद ने

उनकी पारी को खत्म कर दिया। जिससे दर्शकों का उत्साह कुछ देर के लिए शांत हो गया। इसके बाद दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रायुडू ने बेस्ट की गेंद पर चौका लगाकर 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। गुरकीरत सिंह मान 14 के साथ उनकी दूसरे विकेट की साझेदारी ने भारतीय टोटल में 28 रन और जोड़े। मान ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स की गेंद पर शानदार शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद युवराज सिंह आये। जब इंडिया मास्टर्स जीत की ओर बढ़ रहा था, तभी वेस्टइंडीज मास्टर्स के स्पिनरों ने रायुडू का विकेट ले लिया। रायुडू 50 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन विशाल छक्के लगाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान

बेन का शिकार बने और नए खिलाड़ी यूसुफ पठान को नर्स ने पगबाधा आउट कर दिया। हालांकि अंतिम 28 गेंदों पर भारत को 17 रनों की जरूरत थी। स्टुअर्ट बिन्नी नाबाद 16 ने दो विशाल छक्के लगाकर इंडिया मास्टर्स को जीत तक पहुंचा दिया। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंडिया मास्टर्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर उसे 7 विकेट पर 148 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया। कैरेबियाई पारी को मुख्य रूप से लेंडल सिमंस के अर्धशतक से अच्छी शक्ल मिली। इसमें विनय कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं शाहबाज नदीम ने दो विकेट लिये। पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी एक-एक विकेट लिया।

Also Read: टीम इंडिया बनी मालामाल, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मिली इतने करोड़ रुपये की प्राइज मनी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button