छत्तीसगढ़

Intelligence Chief CG visit: छत्तीसगढ़ में देश के खुफिया चीफ तपन डेका की एंट्री, नक्सल ऑपरेशन के बीच अफसरों संग करेंगे गुप्त बैठक

रायपुर: Intelligence Chief CG Visit: छत्तीसगढ़ इस वक्त देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन का मैदान बना हुआ है। ऐसे में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के मुखिया तपन डेका का राज्य दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। देश के सबसे बड़े खुफिया अधिकारी की अचानक एंट्री ने सुरक्षा गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर पैनी नजर

CG Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में पिछले 8 दिनों से बड़े स्तर पर नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र और तेलंगाना के सुरक्षा बल भी शामिल हैं। इस अभियान में 10,000 से ज्यादा जवान उतरे हैं, जिन्होंने करीब 1,500 सशस्त्र नक्सलियों को घेर रखा है।

देशभर में आतंकी अलर्ट, खुफिया चीफ का दौरा मायने रखता है

देश में आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच छत्तीसगढ़ में इतने बड़े ऑपरेशन का चलना और उसी दौरान IB चीफ तपन डेका का पहुंचना, इसे यूं ही नहीं देखा जा रहा। यह दौरा सिर्फ निरीक्षण नहीं, बल्कि किसी बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

हाई-लेवल मीटिंग की तैयारी, लेकिन सब कुछ ‘गुप्त’

सूत्रों की मानें तो तपन डेका राज्य के वरिष्ठ सुरक्षा अफसरों के साथ एक गुप्त बैठक करने वाले हैं। इस मीटिंग में ऑपरेशन की अब तक की प्रगति, भविष्य की रणनीति और संभावित चुनौतियों पर मंथन होगा। हालांकि अभी तक इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्यों है यह दौरा खास?

  • नक्सल ऑपरेशन के बीच देश के खुफिया प्रमुख का आना
  • 3 राज्यों की फोर्स एक साथ ऑपरेशन में जुटी
  • 10,000 से ज्यादा जवान, 1,500 नक्सली घेरे में
  • संभावित आतंकी खतरे के मद्देनज़र केंद्र भी सतर्क
  • गुप्त मीटिंग से निकल सकती है बड़ी रणनीति

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि खुफिया प्रमुख की ये बैठक क्या कोई नई दिशा तय करेगी? क्या नक्सल ऑपरेशन को मिलेगी और ताकत?

Also Read: CG Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: हिडमा, देवा और दामोदर की तलाश में फंसी सांसें, सातवें दिन भी पहाड़ियों में धधक रहा मुठभेड़ का मैदान

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button