त्रिस्तरीय पंचायतों का प्रथम सम्मेलन: 4 से 12 मार्च के बीच होंगे उपसरपंच और अध्यक्ष चुनाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायत के सामान्य चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब इन पंचायतों के विभिन्न पदों पर चुनाव होने वाले हैं। पंचायत संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर 4 से 12 मार्च के बीच पंचायतों के विभिन्न पदों पर चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान ग्राम पंचायतों के उपसरपंच और जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे। यह चुनाव पंचायतों के प्रभावी संचालन के लिए महत्वपूर्ण हैं और आगामी 4 से 12 मार्च के बीच प्रत्येक पंचायत के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

प्रथम सम्मेलन का आयोजन भी होगा
इस दौरान पंचायतों के विभिन्न पदों पर चुनाव के साथ ही पहली बार होने वाले सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए एक अहम अवसर होगा, जिसमें वे पंचायत संचालन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर सकेंगे और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श कर पाएंगे।