रायपुर: गंज इलाके में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलोग्राम गांजा जब्त
रायपुर। रायपुर के गंज इलाके में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 10 किलोग्राम गांजे के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित जाटव के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को गंज थाना क्षेत्र के नमस्ते चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी अंकित जाटव के पास बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10.230 किलोग्राम गांजा पाया गया।
गांजे की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत थाना गंज में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
Also Read: आदिवासी आश्रम में गर्भवती हुई नाबालिग छात्रा, सालों से दुष्कर्म कर रहे थे दो छात्र