
मनेंद्रगढ़: Girl Murder Case: प्रेम संबंधों के चलते एक स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 31 जनवरी को रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर मकान में घटी, जहां एक 8वीं की छात्रा का शव पाया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, किशोरी का परिचित था और पिछले एक साल से उसके संपर्क में था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31 जनवरी को छात्रा का शव रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में पाया गया। छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर वापस नहीं पहुंची थी। परिजनों ने उसे आसपास तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में शाम को सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी के खंडहर मकान में एक नाबालिग का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की स्थिति का निरीक्षण किया और पाया कि छात्रा की हत्या किसी भारी वस्तु से वार करके की गई थी।
Girl Murder Case: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच शुरू की। पुलिस की जांच में आरोपी की पहचान हुई, जो घटना के बाद चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ सनी ने स्वीकार किया कि वह छात्रा को पहले से जानता था और दोनों के बीच बातचीत होती थी। किसी विवाद के चलते उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
यह घटना इलाके में हड़कंप मचाने वाली है और पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।