
रायपुर, 25 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में एक अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। Chhattisgarh Open Golf Championship 2025 नामक इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 फरवरी से राजधानी रायपुर में होगा। इस आयोजन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म इस टूर्नामेंट का प्रमुख प्रायोजक है।
1 करोड़ ईनामी राशि का आकर्षक टूर्नामेंट
इस गोल्फ टूर्नामेंट में कुल 12 देशों के 126 खिलाड़ी शामिल होंगे। टूर्नामेंट में 1 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी, जो विजेता टीम को प्राप्त होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों में श्रीलंका, इटली, भोपाल सहित कई अन्य प्रमुख देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ से कोई भी खिलाड़ी भाग नहीं लेगा।
कपिल देव आयोजन में होंगे शामिल
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी इस आयोजन में शामिल होंगे, जो इस टूर्नामेंट को और भी विशेष बना देगा। डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रेसवार्ता के दौरान इस टूर्नामेंट की जानकारी दी और बताया कि इस गोल्फ इवेंट का समापन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में होगा।
नया रायपुर में होगा आयोजन
यह प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट नया रायपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाना है और साथ ही राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देना है।
Also Read: Champions Trophy 2025: विधायक अजय चंद्राकर ने टीम इंडिया को दी बधाई