आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार को GPIL ने 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

Dinesh Mirania Family Relief Fund: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया। अब इस दुख की घड़ी में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) ने उनके परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कंपनी ने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत मिरानिया परिवार को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
ये मदद खासतौर पर दिनेश मिरानिया के दोनों बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को सुरक्षित करने के मकसद से दी जा रही है। GPIL की ये पहल ऐसे परिवारों के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो देश के लिए अपनी जान गंवा चुके हैं।
5 मई को शोकसभा में सौंपा जाएगा चेक
GPIL के प्रतिनिधि 5 मई को दिनेश मिरानिया के घर आयोजित शोकसभा में यह चेक उनके परिवार को सौंपेंगे। यह आर्थिक मदद सिर्फ एक रकम नहीं, बल्कि उस परिवार के साथ खड़े रहने की एक मानवीय कोशिश है, जिसने अपनों को आतंक की भेंट चढ़ते देखा।
हीरा ग्रुप, जो GPIL की मूल कंपनी है, का नारा है “Growing Stronger Together” और वो लगातार सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में सक्रिय रहा है। यह मदद उसी सोच का हिस्सा है।
शादी की सालगिरह मनाने गए थे, मौत ने घेर लिया
दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने और एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कश्मीर गए थे। लेकिन 22 अप्रैल को जो हुआ, उसने सभी को सन्न कर दिया।
पहलगाम के बैसरन इलाके में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। बताया गया कि आतंकियों ने पहचान के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया। महिलाओं और बच्चों को छोड़कर पुरुषों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें एक नाम दिनेश मिरानिया का भी शामिल था।
GPIL की पहल बनी मिसाल
GPIL की यह पहल न सिर्फ एक परिवार को राहत देने वाली है, बल्कि यह निजी कंपनियों द्वारा निभाई जा रही सामाजिक जिम्मेदारी का भी एक शानदार उदाहरण है। ये दिखाता है कि जब सरकार के साथ-साथ समाज और कॉर्पोरेट भी आगे आते हैं, तो दुख की घड़ी में अकेलापन थोड़ा कम हो जाता है।
Also Read: AIIMS रायपुर के डॉक्टर की संदिग्ध मौत, फ्लैट में मिला शव, पुलिस कर रही जांच