छत्तीसगढ़

जांबाज पुलिस निरीक्षक का गुजराती समाज ने किया सम्मानः समुद्र में कूदकर बचाई थी महिला की जान, खतरनाक समुद्री तूफान में फंसी थी

छत्तीसगढ़ सर्व गुजराती समाज ने समुद्र में कूदकर जान बचाने वाले जांबाज निरीक्षक दीपक शर्मा को सम्मानित किया है। धमतरी पुलिस में रक्षित निरीक्षक ने गोवा के समुद्र तट कन्डोंलम बीच में खतरनाक समुद्री तूफान के बीच फंसी महिला कल्पना बेन की जान बचाई थी

सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने दीपक शर्मा का सम्मान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अंजनेय वैष्णव की विशेष उपस्थिति में किया। वर्तमान में मुंबई निवासरत गुजरात के 1977 बैच के स्कूली अमुलक ग्रुप की ओर से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त भी किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अंजनेय वैष्णव ने कहा कि हमारे निरीक्षक दीपक शर्मा के साहसिक और वीरतापूर्ण कार्य से पुलिस विभाग का सम्मान बढ़ा है।यह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणादायक साबित होगा

गौरतलब है कि गोवा में शुक्रवार को घटित घटना में दो लोगों की मौत हो गई, लेकिन एक महिला सहित अन्य लोगों की रक्षा करने में दीपक शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिसे मुंबई समाचार सहित गुजरात के स्थानीय अखबारों में विशेष स्थान दिया गया है।

निरीक्षक दीपक शर्मा का सम्मान करते हुए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक लोग अपने साहस और वीरता के कारण एक विशेष पहचान रखते हैं, जिसमें अब एक नई कड़ी के रूप में हमारे जिले में पदस्थ निरीक्षक दीपक शर्मा का नाम भी दर्ज हो गया है, जिसके लिए हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने समाज की ओर से समुद्री लहर में फंसकर दिवंगत हुए पंकज दोषी और हर्षिता दोषी को श्रद्धांज लि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित होकर सम्मानित करने वालों में लख़मशी भानुशाली , राजें्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, योगेश गांधी, दिलीप सोनी, कीर्ति शाह, कमलेश गांधी,हरि कटारिया, महेंद्र राजपुरिया शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button